×

कानपुर टेस्ट में Ashwin ने किया ऐतिहासिक कारनामा, इस दिग्गज की कर ली बराबरी, देखें Highlights का वीडियो
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश को मात देकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था।वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने घातक  गेंदबाजी की । यही नहीं टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन के लिए अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया।

<a href=https://youtube.com/embed/fcbwdjINnkA?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/fcbwdjINnkA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

कानपुर टेस्ट में Yashasvi Jaiswal ने बल्ले से मचाया कोहराम, दिग्गज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा
 

अश्विन ने सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है। अश्विन ने जहां बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जहां बल्ले से कुल 114 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी में कुल 11 विकेट हासिल किए।अश्विन ने कानपुर टेस्ट में मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में जहां दो विकेट हासिल किए थे। वहीं दूसरी पारी की  गेंदबाजी में वह तीन विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

 बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भी टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल, जानिए क्या है समीकरण
 

वहीं इस सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जब उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला तो ये उनके टेस्ट करियर का 11वां प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड था।

 IND vs BAN 2nd Test टीम इंडिया की कानपुर टेस्ट में जीत हो गई तय, मिला इतने रनों का लक्ष्य

इसी के साथ उन्होंने मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।अश्विन ने 39 टेस्ट सीरीज में खेलकर यह अवॉर्ड जीते हैं, जबकि मुथैया मुरली  धरन ने 60 सीरीज खेली थीं।अश्विन को टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता है।उन्होंने बांग्लादेश सीरीज में तो कमाल कर ही दिया। अब इसके बाद उनका जलवा न्यूजीलैंड के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखने को मिलेगा।