×

अश्विन ने कोरोना वायरस को लेकर किया सावधान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना वायरस के चलते देश अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन और सरकार लोगों से निर्देश पालन करने को कह रही है । दूसरी ओर भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने भी जनता से खास गुजारिश की है।

करोड़ों कमाते हैं विराट कोहली, पर उनके कोच को नहीं मिल रही हक की सैलरी

उन्होंने लोगों को अगाह करते हुए कहा है कि जितना हो सके घर पर रहने की कोशिश करें और बाहर जरूरत ना हो तो कदम ना रखें। अश्विन ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस यहां से और फैलता है तो देश में भयंकर स्थिति आ जाएगी। देश की जनसंख्या काफी है और कई हिस्सों में जानकारी अभाव है। अश्विन ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से सावधान रहने की सलाह दी है।

ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग को लेकर रिद्धिमान साहा ने किया बड़ा खुलासा

उन्होंने ट्विटर पर लिखा–मैं इससे जुड़े हर तरह की जानकारी को देख रहा हूं वो विश्वासपात्र भी और घबराहट पैदा करने वाले भी। जो एक बात मुझे निश्चित लगती है वो बाद यह कि अगले दो हफ्ते हमारे लिए काफी अहम होने वाले हैं। भारत के हर शहर के लिए अगले दो सप्ताह खाली होने चाहिए क्योंकि अगर यह बीमारी फैलती है तो यकीनन हालात मुश्किल हो जाएंगे।

 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले टॉप बल्लेबाज़

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते इस वक्त क्रिकेट भी पूरी तरह थमा हुआ है। भारतीय टीम के सहित सभी खिलाड़ी फिलहाल घर पर हैं। बता दें कि अश्विन भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। आखिरी बार वह न्यूजीलैंड दौरे का हिस्सा रहे थे जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी हालांकि सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अश्विन ने अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित किया था और विकेट भी निकाले थे।

अश्विन ने कोरोना वायरस को लेकर किया सावधान