×

Ashwin ने किया बड़ा कारनामा, दिग्गज हरभजन सिंह का महारिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा दिया।अश्विन ने मुकाबले में घातक प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट झटके।साथ ही भारत ने तीन दिन के भीतर वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से मुकाबले में हरा दिया। अश्विन ने मैच की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके।इस दौरान अश्विन ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं ।

Shikhar Dhawan का करियर खत्म, Team India में वापसी के सारे रास्ते हुए बंद
 

अश्विन ने पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।अश्विन अब भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं ।अश्विन ने फिलहाल 271 मैचों में 709 विकेट लिए हैं।वहीं उनका इस दौरान औसत 25.67 का  और इकोनॉमी रेट 2.77 की रही है।अश्विन का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।

रातों -रात इस स्टार खिलाड़ी की खुली किस्मत, BCCI ने अचानक बना दिया Team India का कप्तान  
 

वह 27 बार चार विकेट और 34 दफा पांच विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने 8 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।अश्विन ने अब तक टेस्ट में 486 , वनडे में 151 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 72 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर 1998 से 2016 तक हरभजन सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला ।इस दौरान 365 मैचों में 707 विकेट लिए। वहीं उनका औसत 32.59 का रहा है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 84 रन देकर 8 विकेट लेना रहा है।

Ashwin ने बना डाला महारिकॉर्ड, दिग्गजों की इस खास लिस्ट में मारी एंट्री
 

अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेना का रिकॉर्ड कुंबले के नाम दर्ज हैं, उन्होंने 1990 से 2008 तक 953 रन विकेट लिए हैं। अश्विन को कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 245 विकेट की जरूरत है।अश्विन ने हरभजन का एक और रिकॉर्ड भी तोड़ा है।अश्विन ने भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में छठा 5 विकेट हॉल लिया। भज्जी ने 5 बार ऐसा किया था।