×

Ashes 2019:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की नजरें जीत पर, विश्व कप जैसा दम दिखाना चाहेगा

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व कप जीतने के बाद इंग्लैंड की नजरें अब एशेज सीरीज पर रहने वाली हैं। बता दें कि प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का आगाज 1 अगस्त से होने जा रहा है। मेजबानी करते हुए इंग्लैंड इस सीरीज में हावी नजर आ रहा है।वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई टीम 2001 के बाद से इंग्लैंड से उसके घर में एशेज सीरीज नहीं जीत पाई ।

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज से बढ़कर कुछ भी नहीं है।विश्व कप के बाद इँग्लैंड दोहरी सफलता हासिल करना चाहेगा। इंग्लैंड की जीत का दारोमदार मिडिल क्रम पर रहने वाला है ।बता दें कि पिछले साल एलेस्टर कुक के संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड का मिडिल क्रम डामाडोल रहा है। इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट ने पारी की शुरुआत के लिए कई खिलाड़ियों को आजमाया लेकिन कोई भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है। पिछले आयरलैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच भी इंग्लैंड की पारी की शुरूआत जेसन रॉय और रोरी बर्न्स ने की थी । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ये दोनों ही जिम्मेदारी संभाल सकते हैं । वहीं मध्यक्रम इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नंबर तीन या चार पर बल्लेबाज़ कर सकते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की गेंदबाज़ी का भार जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड पर होगा। साथ ही इन दोनों को बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स का भी साथ मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाज़ी में गहरी है। स्टीव स्मिथ ,डेविड वॉर्नर और कैमरून बैन क्रॉफ्ट की बॉल टेंपरिंग के बाद वापसी हुई है। और अब टीम का बल्लेबाज़ी क्रम मजबूत हो गया है। हालांकि टीम के लिए मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की फिटनेस टीम के लिए परेशानी का सबब हो सकती है।