Ashes 2023: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट से जीत मिली थी। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।वैसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
Cheteshwar Pujara 12 जुलाई से एक्शन में आएंगे नजर, टेस्ट मैच में दिखाएंगे जलवा
सोशल मीडिया पर ईसीबी ने एशेज के चौथे टेस्ट के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है । यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।तीसरे टेस्ट में पीठ की चोट से पीड़ित होने वाले ओली रॉबिन्सन को भी चौथे टेस्ट में जगह दी है।
Shubman Gill पर मंडराया खतरा, Team India से हो जाएगा पत्ता साफ
हेडिंग्ले में प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने के बाद चौथे एशेज टेस्ट के लिए जेम्स एंडरसन को एक बार फिर टीम में बैक किया गया है ।एंडरसन का पहला दो एशेज टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था और उनके कार्यभार को देखते हुए उन्हें बाहर कर दिया गया था,
Virat Kohli के पास टेस्ट में अपना औसत सुधारने का मौका, विंडीज के खिलाफ करना होगा ये काम
लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले पुष्टि की थी कि एंडरसन अपने घरेलू मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे।तीसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ इंग्लैंड की टीम लय में लौट आई है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम इसे अब चौथे टेस्ट मैच के तहत भी कायम रखना चाहेगी।इंग्लैंड की टीम चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बराबरी भी कर सकता है।दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया हर हाल में वापसी करना चाहेगी कि क्योंकि अगर वह एक और मैच हार जाती है तो उसके हाथ से सीरीज निकल भी सकती है।
Loading tweet...
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड