स्टंपिंग विवाद के बीच, Jonny Bairstow की पोल खोलने वाला सच आया सामने
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। लॉर्ड़्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन जॉनी बेयरस्टो के अजीबो-गरीब तरीके से आउट होने पर बवाल मचा हुआ है। जॉनी बेयरस्टो को इस तरह आउट किया जाना खेल भावना के विपरित माना जा रहा है। आपको बता दें कि मैच में यह मामला इंग्लैंड की दूसरी पारी में 52 वें ओवर का है। कैमरून ग्रीन ने बाउंसर फेंकी, जिसे जॉनी बेयरस्टो ने डक किया। गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में गई।
Ab De Villiers ने अपने संन्यास को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, जानकर होगी हैरानी
जॉनी बेयरस्टो ने इसके बाद क्रीज छोड़ दिया, लेकिन यहां एलेक्स कैरी ने तुरंत ही गेंद को स्टंप में मार दिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो के रन आउट होने का जश्न मनाने लगे। वहीं जॉनी बेयरस्टो और इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी हैरान दिखे। मामला थर्ड अंपायर के पास भी गया, लेकिन जॉनी बेयरस्टो को रन आउट दिया गया।
Steve Smith इन दो देशों के खिलाफ करते हैं रनों की बरसात, आंकड़े दे रहे हैं सबूत
इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स कैरी के द्वारा इस तरह आउट करने पर सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन इन सब बातों के बीच ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड का बयान जॉनी बेयरस्टो की पोल खोलने का काम करता है।
ENG vs AUS: बेन स्टोक्स के खिलाफ इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, ऐसा कुछ कहर कर मचाई सनसनी
दिग्गज ट्रेविस हेड ने कहा, भले ही बेयरस्टो लॉर्ड्स में अपने साथ ही इस वाकाया से खुश ना हों, लेकिन एजबेस्टन टेस्ट के दौरान मेरे साथ भी एक ऐसा ही वाक्या हुआ था। तब मैंने बेयरस्टो से सवाल किया था कि अगर मैं क्रीज मैं नहीं पहुंचता तो क्या वह मुझे स्टंप कर देते ?इस पर बेयरस्टो ने कहा था कि बिल्कुल वो मेरा स्टंप उड़ा देते।अब सवाल है कि जॉनी बेयरस्टो जब इस तरह के आउट करने को जायज मानते हैं तो उनके स्टंपिंग आउट पर क्यों सवाल खड़े हो रहे हैं।