×

AUS vs IND : R Ashwin के लिए Ajinkya Rahane ने 27 वीं बार मैदान पर किया ऐसा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तहत स्पिनर आर अश्विन और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर मार्नस लाबुशाने का विकेट लिया। इसी के साथ ही अश्विन और रहाणे की जोड़ी फील्डर-बॉलर के  खास क्लब में शामिल हो गई है।

ICC अवॉर्ड्स में Virat Kohli का धमाल, हासिल किए कई पुरस्कार

बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच की तीसरे दिन 17.5 ओवर में रविंचद्रन अश्विन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने शानदार कैच लपकर मार्नस लाबुशाने (28) को पवेलियन की राह दिखाई। आर अश्विन और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने 27 वीं बार ऐसे विकेट लेने का कारनामा किया।

Ms Dhoni को मिला दशक का सबसे बड़ा सम्मान, ICC ने इस अवार्ड से नवाजा

बता दें कि फील्डर -बॉलर के कॉम्बिनेशन के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ सबसे आगे रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी ने 55 विकेट मिलकर लिए थे। वहीं इसके बाद राहुल द्रविड़ और हरभजन सिंह की जोड़ी आती है जिन्होंने 51 विकेट लिए थे और तीसरे नंबर पर अश्विन और रहाणे की जोड़ी है। वहीं वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले ने मिलकर 26 विकेट लिए थे, जबकि मोहम्मद अजरुद्दीन और अनिल कुंबले ने 25 विकेट मिलकर लिए थे।

ICC द्वारा चुनी गई दशक की T20 टीम पर Shoaib Akhtar ने खड़े किए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजी के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। तीसरे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 133 रन रहा है।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में भारत की पहली पारी का स्कोर कप्तान अजिंक्य रहाणे के शतक के दम पर 326 रन रहा । बता दें कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली थी ।इसलिए सीरीज के दूसरे मैच के तहत वापसी के इरादे से मैदान में है।