×

विश्व कप के बाद कप्तान विराट कोहली के सामने हैं ये तीन सबसे बड़ी चुनौतियां

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) 2019 विश्व कप खिताब गंवाने के बाद विराट कोहली चौहतरफा गिरे हुए हैं।उनकी कप्तानी पर तो खतरा मंडरा ही रहा है साथ हीं उनके सामने कई सारी चुनौती आ गई हैं।जिन पर उन्हें हर हाल में खरा उतरना होगा। महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली की गिनती सफल कप्तानों में होने लगी थी पर बतौर कप्तान वह टीम इंडिया को अब तक कोई बड़ा खिताब नहीं दिला पाए हैं ।

इसलिए आगामी टी 20 विश्व कप जीतने की योजना विराट कोहली को अपने दिमाग में रखनी होगी।इसके अलावा विश्व कप में विराट कोहली पर एक दोष लगा है और वह यह रहा है कि कोहली बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं । विराट कोहली को यह दाग भी आने वाले भविष्य में अपने ऊपर से मिटाना होगा। फिर चाहे आने वाले टी 20 विश्व कप में इसे मिटाया जाए या फिर 2023 विश्व कप में। तीसरी चुनौती विराट कोहली के सामने इस वक्त अपनी कप्तानी को लेकर भी है यानि विश्व कप में हारने के बाद उनकी कप्तानी छीनन की बाते भी रही हैं । इसलिए वेस्टइंडीज दौरे टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है । खासतौर विराट कोहली के लिए वो भी बतौर कप्तान । विराट कोहली को अब हर मोड़ पर अपने आपको साबित करना होगा और बेहतर कप्तानी की मिशाल पेश करनी होगी तब फैंस से लेकर टीम मैनेजमेंट का भरोसा विराट कोहली पर स्थापित होगा ।वरना विरोधी आवाजें उठती ही रहेंगी। विराट कोहली के लिए छोटी से गलती अब भारी पड़ सकती है इसलि उन्हें संभलकर चलना होगी।