×

वेस्टइंडीज दौरे के बाद कोहली की कप्तानी पर मंडरा सकता है खतरा, ये है वजह

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) ।विश्व कप के बाद विराट कोहली की कप्तानी खतरे में हैं, माना जा रहा है कि अगर आने वाले विंडीज दौरे पर विराट कोहली नेतृत्व में टीम बढ़िया प्रदर्शन नहीं करती है तो उनकी कप्तानी और खतरे में आ सकती।विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे 3 अगस्त से शुरु होने वाला है।

इस दौर पर टीम इंडिया को तीन टी 20 , तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम और विराट कोहली की पास यहां बढ़िया मौका होगा जब वह इस दौरे से वापसी करें और उन सभी सवालों पर विराम लगाए जो विश्व कप के बाद उठ रहे हैं । टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर विश्व कप हार को भुलाकर बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाना होगी । कप्तान विराट कोहली को भी अपने नेतृत्व की शानदार मिशाल एक बार पेश करना होगी ताकि उनकी कप्तानी पर आया खतरा दूर हो। अगर वेस्टइंडीज दौरे टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं जाता है तो विराट कोहली की कप्तानी पर फिर से संकट मंडरा सकता है। विश्व कप से हारकर बाहर होने के बाद भी कोहली को कप्तानी से हटाए जाने की ख़बरें रही हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों विश्व कप में टीम इंडिया ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया था । वह 15 अंके साथ टॉप चार में शामिल रही थी लेकिन इसके बाद नॉक आउट में सेमीफाइनल मुकाबले के तहत उसे न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पडा़।उस मुकाबले में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था जो हार का सबसे बड़ा कारण बना।