×

भारत के खिलाफ लगातार हार के बाद कंगारू टीम में मची भगदड़, मैक्सवेल-स्मिथ समेत 6 खिलाड़ी लौटे घर

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में लगातार दो हार के बाद कंगारू टीम में भगदड़ सी मचती नजर आ रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच मंगलवार 28 नवंबर को खेला जाएगा, लेकिन इससे से पहले कंगारू टीम में बड़ा बदलाव हो गया है। तीसरी टी20  से पहले ऑस्ट्रेलिया ने आधी टीम बदल दी है।सामने आई जानकारी की माने तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने छह खिलाड़ियों का बीच सीरीज में ही घर वापसी का टिकट काट दिया है। इन खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के नाम भी शामिल है। टी20 सीरीज से बाहर हुए सभी खिलाड़ी दो हिस्सों में अपने देश लौटेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के इन 6 खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा एडम जंपा, जोश इंग्लिश, मार्कस स्टोइनिस और सीन एबोट के नाम शामिल हैं। टी20 सीरीज से हटे इन खिलाड़ियों में से स्टीव स्मिथ और एडम जंपा आज रात यानी 28 नवंबर की फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे जबकि बाकी चार खिलाड़ियों की फ्लाइट 19 नवंबर की है।


बता दें कि यह सभी खिलाड़ी हाल ही में वनडे विश्व कप 2023 का भी हिस्सा थे और इसी वजह से इन्होंने आराम लिया है। वनडे विश्व कप 2023 खेलने वाले भारत की सीनियर खिलाड़ियों को भी टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की युवा टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। 

भारतीय टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टी20 सीरीज में जमकर बखिया उधेड़ी है और लगातार दो मुकाबले जीते हैं। भारत ने पहले टी20 मैच में दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी वहीं दूसरी टी20 मुकाबले को 44 रन से अपने नाम किया। 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया की नजरें अब सीरीज जीतने पर रहने वाली हैं।

अंतिम तीन टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम-मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन