BCCI से इस्तीफे के बाद आखिर क्यों इस बड़े इतिहासकार ने धोनी पर साधा है निशाना?
गुरुवार के दिन इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने प्रशासक समिति से इस्तीफा दे दिया था । पर आज उनका एक लेटर सामने आया है , जिसमें वे कुछ बातों पर उन्होंने निशाना साधा है। गुहा ने प्रमुख रुप से जिन बातों पर निशाना साधा उनमें महेंद्र सिंह धोनी और प्रशासक समिति के काम काज को लेकर सवाल उठाए हैं।
बताया जा रहा है कि विनोद राय को उन्होंने 7 पाइंट के लेटर में प्रमुख रुप से नाराजगी जताई है । साथ ही उन्होंंने धोनी के ए ग्रेड कॉट्रैक्ट को लेकर भी सवाल उठाए हैं। और उन्होंने विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चल रहे विवाद को लेकर भी गहरी अापत्ति जताई है ।
गुरुवार को जब गुहा ने इस्तीफा दिया था तब इसकी कोई वजह के कोई स्पष्ट नहीं की थीं । बल्कि उन्होंने इसके पीछे निजि कारणों का हवाला दिया था। एक तरफ गुहा के इस्तीफा को कुंबले के विवादों से भी जोड़कर देखा जा रहा था। बता दें की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इस प्रशासक समिति का गठन किया गया था,जिसमें रामचंद्र गुहा भी शामिल है। रामचंद्र गुहा बहुत ही काबिल व्यक्ति हैं और प्रमुख इतिहास कार के रुप में अपनी पहचान रखते हैं ।
पर हाल ही के दिनों में वे अपने इस्तीफा को लेकर चर्चा में आ गए हैं ।क्योकि पहले जब उनके इस्तीफा के कारणों के बारे में जाना था। तब उन्होंने निजि कारणों को बताया था , लेकिन आज उनका एक लेटर सामने आ गया है जिसके बाद से वे तमाम बातों पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं ।
टेनिस खिलाड़ी सेेरेना विलियम्स को लेकर उनकी बहन ने इस बात का खुलासा किया
Video: इस शानदार पल की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का पहला ही मैच सदा के लिए यादगार बन गया
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: दो चिरप्रतिद्वंदी टीमें होंगी आज आमने सामने
टीम इंडिया से फिर से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं वीरेंद्र सहवाग
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: मेजबान इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया