×

T20 WC एक बार फिर फाइनल में हारने के बाद जानिए क्या कुछ बोले कप्तान Kane Williamson

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  न्यूजीलैंड को   एक बार फिर   खिताबी मैच में   हार का सामना करना पड़ा।टी 20 विश्व कप 2021 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को  8 विकेट से  मात देकर खिताब  अपने नाम किया। बता दें कि   केन विलियमसन की कप्तानी में  न्यूजीलैंड ने वनडे विश्व कप 2019 का फाइनल मैच  गंवाया था।

T20 World Cup 2021 कंगारुओं का ऐसा कैसा जश्न! ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जूते में भरकर पी बीयर-VIDEO

अब एक  बार फिर   केन विलियमसन की टीम को    खिताबी मैच में जीत  नहीं मिल सकी। न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन  की    85 रनों की पारी के दम पर  4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। इसके बाद   ऑस्ट्रेलिया ने  173 रनों का लक्ष्य को  डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श  की पारी के दम पर हासिल किया। 

AUS vs NZ T20 WC डेविड वॉर्नर ने आलोचकों को दिया जवाब, सबसे ज्यादा रन ठोककर बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट


हार के बाद बात करते हुए केन विलियमसन ने कहा ,  हमें जैसी  शुरुआत  मिली थी उसके बाद मेरी जिम्मेदारी थी कि  साझेदारी   निभाते हुए स्कोर बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर खड़ा करें । पिच पर गेंद रुककर  आ रही थी ।हमने जो स्कोर खड़ा किया ता   वो हमें प्रतिसपर्धी लग रहा था जिसे शानदार तरीके से खेलकर ही हासिल किया जा सकता।

T20 WC David Warner को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने पर अख्तर ने खड़े किए सवाल, इस खिलाड़ी को बताया असली हकदार 
 


  

हमने अपनी   ओर से अच्छा स्कोर खड़ा करने की  पुरजोर कोशिश की । साथ ही उन्होंने    जीत का श्रेय ऑस्ट्रेलियाई  बल्लेबाजों को देना होगा । जिन्होंने इस चेज को आसान बना दिया ।ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार है और  उनके  लिए  यह टूर्नामेंट शानदार रहा  है। उन्होंने हमें वापसी का मौका नहीं दिाय। फाइनल मैच में अपनी टीम के पहुंचने पर केन विलियमसन  गर्व  महसूस करते हैं। न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन   इस पूर  टूर्नामेंट के तहत  किया और उसे खिताब का दावेदार   समझा रहा था।