इस टी 20 लीग पर भी पड़ने वाला है कोरोना वायरस का असर
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस के चलते जहां पहले से ही आईपीएल पर संकट के बादल हैं, वहीं अब एक और बड़ी टी 20 लीग पर भी इस घातक वायरस का असर पड़ सकता है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित गिया है, वहीं लीग पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।
कोरोना वायरस के चलते टलेगा टोक्यो ओलंपिक , आ गई ये बड़ी ख़बर
ख़बरों की माने तो कोरोना वायरस का असर अब विंडीज में होने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग पर भी पड़ सकता है। वैसे तो कैरेबियाई प्रीमियर लीग के आयोजक 19 अगस्त के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट शुरु करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने कोविड 19 महामारी के कारण अन्य विकल्प भी खुले रखे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सीपीएल ने बयान में कहा -सीपीएल ने हाल के हफ्तों में अपने चिकित्सा सलाहाकारों के साथ लगातार संवाद बनाये रखा है।
अश्विन ने COVID-19 पर किया सावधान,जानिए क्या कुछ कहा
वह विश्व भर में क्रिकेट की वर्तमान स्थिति के संदर्भ में वह क्रिकेट वेस्टइंडीज से भी बात कर रहा है और अभी टूर्नामेंट को आगे खिसकाने पर कोई चर्चा नहीं हुई है। बता दें कि कैरेबियाई देशों में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं लेकिन वहां की स्थिति यूरोपीय देशों जैसी नहीं हैं।साथ ही आयोजकों ने कहा -सीपीएल का मानना है कि इस तरह का फैसला करना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन स्थिति में लगातार बदलाव आ रहा है
तथा हम कैरेबियाई क्षेत्र और विश्व भर की घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं।गौरतलब है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी चीन के वुहान शहर से हुई थी और अब इस बीमारी से करीब 150 से ज्यादा देश प्रभावित हो चुके हैं। आगे भी हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में क्रिकेट को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
करोड़ों कमाते हैं विराट कोहली, पर उनके कोच को नहीं मिल रही हक की सैलरी