×

भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद देखिए कैसे प्रशंसकों ने मचाया लंदन में उत्पात, वीडियो देखें

 

भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की बात ही निराली है जब टीम जीत जाती है तो बड़ी धूम धड़ाम के साथ जीत की खुुशी मनाते हैं। ओर जब कभी टीम के हार जाने के बाद टीम पर गुस्सा भी उतरते हैं । यानि प्रशंसकों का संतुलित प्यार है। जितना प्यार कर सकते हैं उतना टीम पर गुस्सा भी उतार सकते हैं। पर हम आपको ऐसे भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी खुशी के मारे ऐसा कुछ किया, की तमाम लोग उनको देखकर हैरान हो गए।

 आपको याद होगा हाल में 4 जून को भारत पाक के बीच मैच था। और इस मैच में भारत ने पाक को 124 रनों से हराया था। इसके बाद तमाम क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय टीम की जीत को सेलिब्रेट किया है। लंदन में भारतीय टीम के ऐसे ही कुछ प्रशंसकों ने टीम के जीत के बाद सड़क खडे़ होकर जमकर डांस किया, हुड़ दंग डास किया । इस सेलिब्रेशन के दौरान जमकर भांगड़ा बजाया गया। अपनी टीम के लिए उन तमाम क्रिकेट प्रशंसकों ने अपनी खुशी का इजहार किया ।

बता दें की भारत पाक के मैच की तो बहुत ज्यादा दिवानगी है लोग इन दोनों टीमों के मैच को देखने के लिए अपने ऑफिस तक को छोड़ देते हैं । कोई भारतीय दर्शक कभी नहीं चाहता है कि कभी पाकिस्तान भारत से जीता है और जब 4 जून भारत ने एक फिर से पाकिस्तान को करारी मात दे दी। तो तमाम भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना न रहा है ।

उन्होंने किसी का लिहाज किए बिना ही सड़कों पर ड़ास करना शुरु कर दिया । भांगड़े  की  धुन पर उनके पांव थिरक रहे थे। और क्रिकेट प्रशंसकों का दिल कह रहा था वैलडन इंडिया, वैलडन भारतीय टीम , वैलडन कैप्टन कोहली । उन तमाम दर्शकों की खुशी चेहरे से झलकी जा रही थी।

Posted by desinema on Monday, 5 June 2017

ICC हर बड़े टूर्नामेंट में भारत- पाक का मैच सबसे पहले क्यों रखता है, ये है इसकी वजह

अरबों रुपए डकारने वाला भारत का ये भगोड़ा, विराट की पार्टी में क्या कर रहा था

दुनिया के लिए अब सचिन तेंदुलकर करने जा रहे हैं ये नेक काम

जब सहवाग ने किया कुछ ऐसा काम तब BCCI ने उन्हें यूं लताड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच आज है मुकाबला, जानिए कौन पड़ेगा किस पर भारी