×

तलाक के बाद Ayesha Mukherjee ने  Shikhar Dhawan को निकाला अपनी जिंदगी से , इंस्टाग्राम पर की ये हरकत

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क  ।टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का  उनकी पत्नि आयशा  मुखर्जी से  शादी के    8 साल बाद तलाक हो गया है। आयशा ने   मंगलवार को इंस्टग्राम  अकाउंट 'Aesha Mukerji' पर इस बात का ऐलान किया । यही नहीं आयशा ने   दूसरा एकाउंट डीलीट कर दिया है ।

IND vs ENG कप्तान Kohli लेंगे बड़ा फैसला, आखिरी टेस्ट से  इस मैच जिताऊ गेंदबाज को करेंगे बाहर
 

  बता दें कि आयशा मुखर्जी  जब तक शिखर धवन की पत्नि थीं  तब तक वह इंस्टाग्राम पर आयशा धवन के नाम से एक्टिव थीं    और उनका यही  अकाउंट  वेरिफाइड भी था   लेकिन अब  अलग होने के बाद  उन्होंने इस एकाउंट को डिलीट कर दिया है। शिखर धवन ने अपने तलाक  के ऊपर कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं दिया।  

पूर्व  खिलाड़ी ने T20 World Cup के लिए चुनी भारतीय टीम, स्टार खिलाड़ियों को किया बाहर 
 

आपको बता दें  कि शिखर धवन  उम्र में आयशा से 10 साल छोटे हैं । साल 2009 में दोनों   ने सगाई  की थी, लेकिन   धवन को  शादी के लिए    थोड़ा समय  चाहिए था क्योंकि वह अपने    क्रिकेट करियर पर ध्यान देना चाहते थे। इसके बाद साल 2012 में  दोनों  शादी कर ली । आयशा  की दूसरे शादी थी। उन्होंने इससे पहले  ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से उन्होंने शादी की थी ।

T20 World Cup 2021 से पहले फॉर्म में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर, कप्तान Kohli हो जाएंगे खुश
 

बाद में दोनों का तलाक हो गया।आयशा    को उनके पहले पति से दो बेटियां हैं। बता दें कि  शिखर धवन और आयशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है । शिखर अपनी बेटियों सो भी उतना ही प्यार करते हैं जितना  कि अपने बेटे से । आयशा आधी बंगाली और आधी ब्रिटिश हैं । उनकी मां ब्रिटिश हैं उनके पिता बंगाली ।  आयाशा अपने पिता   के बंगाली होने की वजह से बहुत अच्छी बंगाली भी बोलती हैं।