×

गांगुली और धोनी नहीं भुला सकते आज का दिन, जानें वजह

 

जयपुरक स्पोर्ट्स डेस्क। 23 मार्च का दिन महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ियों के लिए बेहद खास है। यही नहीं इस दिन भारतीय फैंस की आंखों से भी आंसू निकल आए थे।

बड़ा खुलासा, विश्व कप में इस बल्लेबाज़ से डर रहे थे भुवनेश्वर कुमार

बता दें कि आज से ठीक 17 साल पहले 23 मार्च 2003 को भारत ने दूसरी बार विश्व कप जीतने का मौका गंवा दिया था। जोहान्सबर्ग का मैदान था और विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से था। ये मुकाबला एकतरफा रहा और ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी दफा खिताब अपने नाम किया था।

खौफ में नहीं है यह दिग्गज खिलाड़ी, कहा -कोरोना वायरस कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा

सौरव गांगुली बतौर कप्तान उस हार को कभी नहीं भूला सकते हैं क्योंकि वह खिताब लेने से एक दम से चूक गए थे। मैच में कंगारू टीम ने 2 विकेट पर 359 रन बनाए थे, वहीं इसके जवाब में टीम इंडिया 234 रनों पर सिमट गई थी।

कोरोना वायरस के खतरे के बीच, रोहित शर्मा ने ट्विट करके दिया बड़ा संदेश

वहीं 23 मार्च की तारीख को धोनी को लेकर बात की जाए तो यह उनके लिए यादगार है। इस दिन धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने बेहद ही रोमांचक अंदाज़ में बांग्लादेश को एक रन से हराया था ।

बता दें कि उस वक्त टी 20 विश्व कप 2016 में भारत और बांग्लादेश के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ंत हुई थी ।भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी । गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट में सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी ही ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने भारतीय फैंस के दिलों में खास जगह बनाई।

23 मार्च के दिन महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली के लिए ना भूल पाने वाला है। इस दिन 2003 में जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार झेली थी, वहीं इसी दिन धोनी की कप्तानी में 2016 टी 20 विश्व कप में भारत ने बांग्लादेश को मात दिए जाने काम किया था। इस तरह से दोनों कप्तान के करियर से आज का दिन जुड़ा हुआ है। गांगुली और धोनी नहीं भुला सकते आज का दिन, जानें वजह