कोरोना वायरस से धोनी का करियर हो सकता है खत्म
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस जहां क्रिकेट पर तो असर डाल ही रहा है वह अब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करियर को भी खत्म कर सकता है। दरअसल कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 के रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।
कोरोना वायरस के खौफ के बीच धोनी ने रांची की सड़कों पर दौड़ाई बाइक, वीडियो हुआ वायरल
माना जा रहा है कि अगर आईपीएल रद्द होगा तो धोनी का करियर भी खत्म होगा । पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल वो माध्यम है जिससे वह मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
बड़ी ख़बर: कोरोना वायरस से PSL पर गिरी गाज, सेमीफाइनल से पहले स्थगित हुई लीग
बर्थडे स्पेशल:सायना नेहवाल वो खिलाड़ी जिसने भारतीय बैडमिंटन को पहुंचाया नहीं ऊंचाईयों तक
माना जा रहा है कि आईपीएल रद्द होता है तो महेंद्र सिंह धोनी की भी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाएगी ! और इसके बाद उनके पास संन्यास के सिवाए कोई चारा नहीं होगा । बीसीसीआई पहले ही महेंद्र सिंह धोनी को अपने सालाना कॉट्रैक्ट से बाहर कर चुकी है वैसे भी केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे विकेटकीपर के टीम में होने की वजह से महेंद्र सिंह धोनी की जगह आसानी से नहीं बनती है। इसलिए एमएस धोनी की वापसी की संभावना अब और कम हो जाती हैं।
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सुरेश रैना ने दी बड़ी काम की नसीहत