×

Aakash Chopra का बड़ा बयान, यूएई IPL में 500 रन बनाने की क्षमता रखता है ये बल्लेबाज

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा क्रिकेट से जुड़े मामलों मामलों पर अपनी राय देने के लिए जाने जाते हैं। यूएई में होने जा रहे आईपीएल को लेकर भी उनकी लगातार प्रतिक्रिया आती रही है। वह अब तक विभिन्न खिलाड़ियों को लेकर बात कर चुके हैं।

Shoaib Akhtar ने किया खुलासा, मुख्य चयनकर्ता बनने का ऑफर मिला ऑफर

इसी क्रम में उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है।दरअसल आकाश चोपड़ा को लगता है कि यूएई आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 500 रन बनाने की क्षमता रखते हैं। साथ ही आकाश चोपड़ा को यह भी लगता है कि अगर रोहित शर्मा अपना बल्लेबाजी कौशल दिखाने लगे तो मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जाने से कोई नहीं रोक सकता।

KKR के खिलाड़ियों से बात करते हुए Rohit Sharma ने ऐसे सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन, Video

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यब चैनल पर पोस्ट किए वीडियो में कहा, मैं रोहित शर्मा के लिए मुंबई इंडियंस का टूर्नामेंट रक्षक मानने जा रहा हूं, क्योंकि अगर रोहित शर्मा मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हैं, तो मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अगर वह आईपीएल 2020 में करीब 500 रन बनाते हैं तो वह निश्चित रूप से टूर्नामेंट जीतने में भूमिका निभा सकते हैं।

IPL 2020:संजू सैमसन ने मारा ऐसा छक्का चांद पर जाकर गिरी गेंद, VIDEO देखें

बता दें कि यूएई के तहत अब तक रोहित शर्मा की टीम 4 बार खिताब विजेता है ।गत चैंपियन है और इस बार खिताब का बचाव करने उतरेगी। रोहित शर्मा हर सीजन के लिए टीम में मैच जिताऊ भूमिका निभाते रहे हैं, इस बार भी वह ऐसा ही कुछ करेंगे। इस बात में कोई संदेह नहीं है। बता दें कि आईपीएल का आगाज जहां 19 सितंबर से होगा, वहीं ओपनिंग मुकाबले में ही मुंबई इँडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है।