×

Aakash Chopra ने  बतायाा, कैसे टेस्ट ओपनर  के रूप में वापसी कर पाए KL Rahul

 


जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटटेर   आकाश चोपड़ा अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने    केएल राहुल पर  बड़ा बयान दिया है । आकाश चोपड़ा बताया है कि  आखिर  कैसे  केएल  राहुल ने टेस्ट ओपनर के  रूप में वापसी की है। बता दें कि केएल राहुल को दो साल बाद टेस्ट टीम में मौका मिला  मैदान पर उतरते ही उन्होने शानदार प्रदर्शन किया है।

Lord's Test की जीत का भारतीय फैन्स ने जमकर जश्न मनाया, लंदन की सड़कों पर किया डांस, देखें VIDEO
 


इंग्लैंड दौरे पर   केएल राहुल  बतौर  मध्यक्रम के  बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया था।  लेकिन शुभमन गिल और मयंक  अग्रवाल के चोटिल होने से   केएल राहुल कोबतौर ओपनर उतरना पड़ा।केएल राहुल  ने   नॉटिंघम में खेले  गए पहले टेस्ट मैच में  84 रनों की  शानदार पारी खेली ।वहीं  लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तहत उन्होंने शतक जड़ा ।

IND VS ENG लंदन की सड़कों पर पत्नी संग ठुमके लगाते नजर आए  Suryakumar Yadav, देखें वायरल VIDEO 

नॉटिंघम में खेला गया टेस्ट मैच तो बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था लेकिन  लॉर्ड्स टेस्ट  मैच में  भारत को  151 रनों की जीत मिली  । केएल राहुल को लेकर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा , टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज  के रूप में  राहुल की वापसी शीर्षक्रम में सफल होने  की उनकी क्षमता के बारे में नहीं बताता  यदि आपके  पास कौशल नहीं है तो आप पांच टेस्ट   शतक   नहीं बनाते हैं।  

T20 World Cup 2021 को लेकर कप्तान Virat Kohli और BCCI के बीच हुई चर्चा 

मेरे लिए यह सही काम करने की उत्सुकता के बारे में था क्यों वे उत्सुक थे  या चिंतित ? साथ ही  चोपड़ा ने कहा कि   अगर दौरे  की उनकी  पहली पारी , ट्रेंट ब्रिज  में  84 , ने दिखाया  कि उन्हें नई गेंद के खिलाफ  अपने कौशल पर भरोसा है  तो लॉर्ड्स में राहु  के शतक ने स्थापित किया कि वह वापस आ गए हैं।