IND VS SA मैच के दौरान Yuzvendra Chahal ने फील्ड अंपायर के साथ की ये हरकत, जमकर वायरल हो रहा VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 में भारत को अपने तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।इस मुकाबले के तहत स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल प्लेइंग इलेवन का तो हिस्सा नहीं थे,लेकिन फिर भी उनकी चर्चा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान युजवेंद्र चहल को कई बार खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स ले जाते हुए देखा गया था और इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चहल को भारत की पारी के शुरुआती दौर में अंपायरों के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।
एक बार नहीं बल्कि दो बार चहल मैदानी अंपायर के साथ मस्ती करते हुए नजर आए।आप इस वीडियो को यहां देख सकते हैं, जिसमें चहल अंपायर के साथ मस्ती करते हुए नजर आए हैं।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के साथ ही भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच की बात करें तो मुकाबले में टॉस जीतकर पहले भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए।वहीं इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाकर जीत दर्ज की।
IND vs SA T20 World Cup 2022 भारत को लगा दोहरा झटका, शर्मनाक हार के साथ ही ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
भारत के लिए मुकाबले में बाकी बल्लेबाज तो फ्लॉप रहे, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने जरूर 40 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगीडी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट और पॉर्नेल ने 3 विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 46गेंदों नाबाद 59 रनों की पारी खेली। एडम मार्कराम ने 41गेंदों में 52 रनों की पारी खेली।