IND vs BAN के पहले टेस्ट में क्या बारिश डालेगी ख़लल, मैच के पांचों दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा। वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा।
चोट के चलते नियमित कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में केएल राहुल के कंधों पर टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी रहने वाली है। टेस्ट मैच से पहले इस बात पर गौर कर रहे हैं कि मुकाबले के तहत मौसम कैसा रहने वाला है। क्या भारत बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में बारिश ख़लल डालेगी ?
सचिन -द्रविड़ के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे Virat Kohli, बस बांग्लादेश के खिलाफ करना होगा ये काम
पहले टेस्ट मैच के लिए मौसम को लेकर राहत भरी खबर आइए।चटगांव के मौसम की बात करें तो मैच के दौरान धूप खिली हुई रहेगी।मुकाबले के पांचों दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।ऐसे में पूरे ओवर का खेल देखने को मिलने वाला है।भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के दौरान तापमान 28 से 17 डिग्री के बीच रहेगा। आखिरी दिन दो दिन के मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।
बारिश की कोई संभावना नहीं है। टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के तहत हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वह टेस्ट सीरीज के तहत शानदार खेल दिखाना चाहेगी।टेस्ट सीरीज के तहत विराट कोहली ,चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है, क्योंकि ये तीनों ही खिलाड़ी मौजूदा भारतीय टीम कभी अनुभवी हैं।