×

क्या  Virat Kohli ध्वस्त करेंगे Sachin Tendulkar के 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए इस दिग्गज का जवाब 

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली  ने  71 वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़कर  विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है। बीते दिन  एशिया कप  में विराट कोहली के बल्ले  से सेंचुरी   निकली ।    विराट कोहली ने एक हजार से  ज्यादा दिन के बाद  अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में   खेलते हुए   अंतर्राष्ट्रीय करियर का  71 वां शतक जड़ा।वहीं  टी 20  अंतर्राष्ट्रीय  करियर की पहली सेंचुरी  जड़ी ।

आखिर क्यों Virat Kohli का इतना गुणगान कर रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, जमकर बांधे तारीफों के पुल
 


विराट  कोहली  का  शतकों का सूखा खत्म होने के साथ ही  या चर्चा  फिर शुरु हो गई  कि क्या रन मशीन सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक  का रिकॉर्ड तोड़  पाएंगे।  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक   सचिन तेंदुलकर  के नाम  दर्ज हैं ।

Asia Cup 2022 PAK VS SL फाइनल से पहले पाकिस्तान - श्रीलंका के बीच भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की  प्लेइंग XI

पूर्व  भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस सवाल का जवाब दिया है कि क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के  100 शतक का रिकॉर्ड तोड़  पाएँगे या नहीं। विराट का  71 वां शतक देखने के  बाद पूर्व  क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को उम्मीद  है कि वह सचिन  तेंदुलकर के शतकों के शतक का रिकॉर्ड़ तोड़ डालेंगे।

Virat Kohli ने ये क्या कर दिया, कप्तान Rohit Sharma की बढ़ा दी टेंशन

सहवाग ने सवाल का जवाब देते हुए कहा ,   विराट  के  इस शतक से सिर्फ  मैं नहीं पूरा भारत खुश है, उनके फैंस लंबे समय से  इसके इंतेजार  में थे कि यह जल्द  आए,  ये जल्द आए । तो अब जो ये सिलसिला शुरू हो गया है,  यह अब 100 पर जाके रुके, बीच में ना रुके। 71 से जो उनका अगला पड़ाव हो, वह सीधे 100 पर आकर रुके। फिर दोबारा देखेंगे कि 101वां शतक कब होता है।  बता दें कि विराट कोहली अब जबरदस्त फॉर्म में आ चुके हैं और भारतीय टीम के लिए भी अच्छी ख़बर है।