×

IPL 2023 से क्यों हटे Pat Cummins, कंगारू गेंदबाज ने खुद बताया कारण

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कंगारू तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।उन्होंने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है । हाल ही में केकेआर ने पैट कमिंस को रिलीज किया है। मिनी ऑक्शन से पहले पैट कमिंस ने खुद बताया कि क्यों वह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे। पैट कमिंस का कहना है कि वह अपनी नेशनल टीम को टेस्ट विश्व चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान देंगे ना कि आईपीएल पर।

IND VS NZ कीवियों की खैर नहीं, ये अकेला भारतीय बल्लेबाज टी 20 सीरीज में मचाएगा तबाही 
 

हाल ही में पैट कमिंस ने एक शो में बात करते हुए कहा कि ,अगले 12 महीनों  में वास्तव में व्यस्त  शेड्यूल है । यही कारण था आईपीएल से निकलने का ।पैट कमिंस ने साथ ही यह भी उम्मीद जाहिर की है कि उनकी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी।

IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ Hardik Pandya का असली इम्तिहान, करके दिखाना होगा ये काम
 

उन्होंने कहा कि ,  हमारे पास 15 टेस्ट मैच हैं, उम्मीद है। हम टेस्ट विश्व चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचेंगे। बहुत सारे वनडे मैच हैं, फिर वनडे विश्वकप, अगर मैं खेलता हूं तो मुझे ज्यादा ब्रेक नहीं मिलेगा, इसलिए कोशिश है कि घर पर कुछ समय बिताऊं।

Team India के पास मौजूद है वसीम अकरम जैसा खतरनाक गेंदबाज, इस दिग्गज के बयान से मची सनसनी 
 

बता दें कि पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान तो पहले से ही थे, वहीं हाल ही  उन्हें वनडे  प्रारूप  की  कप्तानी भी सौंपी गई है । पैट  कमिंस का कार्यभार बढ़ गया है, वह पूरे  साल ही व्यस्त रहेंगे। यही एक बडी वजह है कि पैट कमिंस  ने आईपीएल से  अलग होने का फैसला लिया है। पैट कमिंस का  आईपीएल में नहीं खेलना कई टीमों के लिए तगड़ा झटका है। कोलकाता   के लिए  भी पैट कमिंस  का ना होना टीमके लिए बड़ा नुकसान माना जा सकता है।