×

IND Vs AUS ऋषभ पंत को क्यों जरूर मिलनी चाहिए प्लेइंग 11 में जगह, इस दिग्गज ने बताई वजह 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इन दिनों ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर बहस छिड़ी हुई है।कई दिग्गज खिलाड़ी जहां दिनेश कार्तिक को प्लेइंग  इलेवन में मौका देने की वकालत कर रहे हैं, जबकि कुछ ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में रखने की वकालत कर रहे हैं।टीम इंडिया में भी पेंच  फंसा हुआ है कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए।

'जूनियर ABD' ने बल्ले से मचाई तबाही, लगातार पांच छक्के जड़कर मचाया तहलका
 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच में  दिनेश कार्तिक प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था, लेकिन दूसरे मैच में दोनों में से किसे अंतिम एकादश में मौका दिया जाए, यह सवाल है ? इन सब बातों के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी बताया है कि  पंत और कार्तिक में से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए।

IND vs AUS 2nd T20I नागपुर टी 20 में टॉस ही बनेगा बॉस, सामने आई बड़ी वजह

इस बारे में एडम गिलक्रिस्ट ने कहा , जिस  बहादुरी  और साहस के साथ पंत  विपक्षी गेंदबाजों का सामना करते हैं  तो मुझे लगता है कि  पंत को निश्चित   रूप से   एकादश में  होना चाहिए। दोनों साथ-साथ खेल सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि पंत को एकादश में अवश्य रहना चाहिए।

IND vs AUS आज Rohit Sharma का 'सिक्सर किंग' बनना तय, वर्ल्ड रिकॉर्ड पर करेंगे कब्जा 

वैसे एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत का भले ही समर्थन किया है, लेकिन वह दिनेश कार्तिक को फिनिशंग कौशल  के मुरीद हैं  और  उनका मानना है कि दोनों एक टीम  में खेल सकते हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने जहां ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन  में रखना सही  बताया है,वहीं  ऑस्ट्रेलिय के पूर्व कप्तान  रिकी पोंटिंग ने पंत और कार्तिक   दोनों  को प्लेइंग इलेवन में रखने की बात कही  थी।ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक  दोनों ही टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी हैं।