×

कौन होगा AUS का अगला वनडे कप्तान, दिग्गज Ricky Ponting ने  लिया इस खिलाड़ी का नाम
 

 

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।.एरोन फिंच वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, हालंकि वह टी 20 क्रिकेट के तहत  फिलहाल टीम की अगुवाई कर रहे हैं। पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने अगला वनडे कप्तान चुनने की चुनौती है। कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम चल रहे हैं, जो अगला वनडे कप्तान बन सकते  हैं।इनमें डेविड वॉर्नर,स्टीव स्मिथ और मौजूदा टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का नाम शमिल  हैं।

IND vs AUS इस भारतीय खिलाड़ी से खौफ खा रही है ऑस्ट्रेलिया, कंगारू कप्तान ने किया खुलासा 
 


दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी उस खिलाड़ी का नाम लिया है जिसे ऑस्ट्रेलिया का अगला वनडे कप्तान बनाया जा सकता है।  कंगारू दिग्गज रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू  शो में बात करते हुए कहा , मुझे लगता है कि अगले वनडे कप्तान पैट कमिंस  होंगे, मुझे पता है कि वह स्पष्ट कारणों से सभी वनडे  मैच नहीं खेलते हैं क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उनका कार्यभार, सभी तेज गेंदबाजों की  तरह पिछले कुछ वर्षों में बहुत अधिक रहा है।

IND vs AUS 1st T20 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 में टीम इंडिया की जीत तय, मैच से पहले बडी वजह आई सामने

यही नहीं रिकी पोंटिंग को यह भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद टीम में भविष्य के नेतृत्व के लिए  स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर विचार करना चाहिए। गौरतलब हो कि बॉल टेंपरिंग मामले में फंसने के बाद से डेविड वॉर्नर पर तो आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है, हालांकि स्टीव स्मिथ पर लगा प्रतिबंध खत्म हो चुका है। 

RSWS 2022 IND-L vs NZ-L Live Streaming इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स की होगी भिड़ंत, जानिए कब-कहां देखें मैच LIVE

स्टीव स्मिथ वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उपकप्तान बन गए हैं। अगला साल वनडे विश्व कपका आयोजन भारत में होना है। कंगारू टीम इस बडे़ टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए अगला वनडे कप्तान चुनना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे की  चैंपियन टीम है और अब तक उसका इस प्रारूप के तहत  शानदार सफर रहा है।