×

कौन हैं भारतीय मूल की Vini Raman? जिनसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Glenn Maxwell ने की शादी

 

क्रिकेट न्यूजू डेस्क।। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर  आरसीबी का हिस्सा  ग्लेन मैक्सवेल ने  भारतीय मूल की विनी रमन से शादी कर ली है। दोनों ने 27 मार्च को तमिल रीति-रिवाज से शादी की। चेन्नई के रहने वाली  विनी तमिल परिवार से हैं ।  मैक्सवेल और  विनी    पिछले साल से  एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों ने शादी  करने का फैसला लिया।

IPL 2022 पहले ही मैच में करारी हार के बाद  KL Rahul की कप्तानी पर उठे सवाल
 


दोनों ने कुछ दिनों पहले  ऑस्ट्रेलिया में ईसाई धर्म के तहत  भी शादी की थी। लेकिन अब दोनों ने भारतीय रीति रिवाज से शादी की है।दोनों की शादी चेन्नई में आपसी रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई है।शादी के  दौरान मैक्सवेल भारतीय परिधान में नजर आ रहे  थे । शादी के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्विटर  हैंडल से  मैक्सवेल को शुभकामनाएं दी गई हैं और लिखा गया कि अब  वे चेन्नई के हो गए हैं ।

IPL 2022 SRH vs RR हैदराबाद और राजस्थान के मुकाबले को लाइव देखने लिए अपनाएं ये तरीका

आपको बता दें कि विनी वैसे तो भारतीय मूल की हैं लेकिन उनका जन्म मेलबर्न में हुआ  है और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी ऑस्ट्रेलिया में ही की है । वर्तमान में वे फार्मासिस्ट के तौर पर अभ्यास कर रही हैं। शादी के बाद  विनी ने अपने इंस्टाग्राम पर   पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि  शादी दो आत्माओं और उनके परिवारवालों का बंधन है ।

IPL 2022  SRH Vs  RR हैदराबाद- राजस्थान की भिड़ंत, ऐसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

हमें अपने माता- पिताओं से बहुत प्यार  और समर्थन मिला ।हम लोग बिना उनके यहां नहीं होते । बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी ने उन्हें 11 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया था ।हालांकि शादी और फिर आइसोलेशन के चलते शुरुआती के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे।

A post shared by VINI (@vini.raman)