IPL 2022 RCB vs RR बैंगलोर और राजस्थान के हाईवोल्टेज मैच का यहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 के 39 में मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल से होने वाला है। दोनों टीमें शाम 7:30 बजे से आमने सामने होंगी। वहीं मुकाबले में टॉस करीब 7:00 बजे होगा। बैंगलोर और राजस्थान के बीच मुकाबला पुणे की महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। बैंगलोर और पंजाब के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी।
वहीं मैच से जुड़े हर ताजा अपडेट के लिए समाचारनामा डॉट कॉम को फालों कर सकते हैं ।बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत बैंगलोर राजस्थान अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस समय 7 मैचों में से 5 के तहत जीत दर्ज की है, वहीं दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
राजस्थान रॉयल्स की टीम 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन में 8 मैच खेले हैं, जिसमें 5 में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पांचवे नंबर पर है।
पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फ्लाप प्रदर्शन देखने को मिला था। टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 68 रनों पर ढेर हो गई थी। मुकाबले में आरसीबी को 9 विकेट से हार मिली थी।वहीं राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी।बता दें कि राजस्थान रॉयल्स इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है मगर वह आरसीबी को कड़ी चुनौती दे सकती है।