×

T20 World Cup 2022 टीम इंडिया के साथ हुए भेदभाव से भड़के Virender Sehwag, दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। टी20 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों को ठंडा भोजन परोसे जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच से पहले  भारतीय खिलाड़ियों ने सिडनी ठंडे खाने दिए जाने की शिकायत आईसीसी और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर संबंधित अधिकारी से की है।

Virat Kohli को दमदार प्रदर्शन का मिला फायदा, ICC T20I Ranking में लगाई लंबी छलांग
 


ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ हुए भेदभाव से पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी खफा हुए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा , वो दिन गए , जब  लोग सोचते थे कि पश्चिमी देश अच्छी मेहमान नवाजी करते थे।

T20 WC 2022 क्या नीदरलैंड के खिलाफ Hardik Pandya को मिलेगा आराम, भारतीय कोच ने दिया जवाब

अब जहां बात अच्छे और हाई स्टैंडर्ड मेहमान नवाजी की हो तो भारत कई पश्चिमी देशों से आगे निकल चुका है।बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने गर्म खाने को प्राथमिकता दी , जिसे कड़े ट्रेनिंग सत्र  के बाद अनिवार्य माना जाता है और मंगलवार को यह मेन्यू  का हिस्सा नहीं था।इसकी  जगह खिलाड़ियों को ठंडे सैंडविच, फल के अलावा फलाफल परोसा गया।

बता दें कि भारतीय टीम को पहले टी 20 मैच के तहत पाकिस्तान को मात देकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है । टीम  इंडिया को अब दूसरे मैच के तहत नीदरलैंड से  भिड़ंना है।भारत और नीदरलैंड के बीच 21 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा।टीम  इंडिया  नीदरलैंड के खिलाफ अपनी लय को  बरकरार रखने उतरेगी।टीम इंडिया को टी 20 विश्व  कप जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है।