×

Virat Kohli ने Joe Root की नकल करने की कोशिश की, लेकिन बल्ले से हुए फेल, देखें Video
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले   भारतीय टीम   अभ्यास मैच खेल   रही है। लीसेस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच  में विराट कोहली  जो रूट की  नकल करते हुए नजर आए। दरअसल हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान जो रूट नॉनस्ट्राइकर एंड पर  खड़े होकर  अपने बैट  को बिना सहारे सीधा खड़ा करते देखा गया था ।    

IND vs ENG बचपन के कोच ने दी बड़ी सलाह,इंग्लैंड दौरे पर Virat Kohli को करना चाहिए ऐसा

जो रूट का वीडियो तब जमकर वायरल हुआ  था।अब लीसेस्टरशर के  खिलाफ अभ्यास मैच के  दौरान भी  विराट कोहली  नॉनस्ट्राइकर एंड पर जो  रूट की तरह अपने बैट को बैलेंस करने की कोशिश करते नजर आए,लेकिन उनसे  ऐसा हो नहीं पाया। अब विराट कोहली  का भी सोशल मीडिया पर तेजी से  वीडियो वायरल हो रहा है ।

IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पक्की हुई टीम इंडिया की जीत, जानिए आखिर क्यों

इंग्लैंड  बार्मी आर्मी ने  अपने अधिकारिक  ट्विटर हैंडल से यह  वीडियो  शेयर किया है। बार्मी  आर्मी ने  वीडियो शेयर करते हुए लिखा, विराट कोहली ने जो रूट को कॉपी करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।अभ्यास मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले दिन आठ  विकेट पर  246 रन बना लिए हैं । भारत के लिए  बड़े बल्लेबाज तो फ्लॉप रहे , लेकिन केएस भरत ने जलवा दिखाते हुए नाबाद 160 रन की पारी खेली ।

Team India में लौटा ये खतरनाक खिलाड़ी, टेस्ट मैच में अब इंग्लैंड की खैर नहीं

विराट कोहली महज 33 रन ही बना सके।  विराट कोहली के लिए  पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, लेकिन अब इंग्लैंड दौरे पर  उन्हें कमाल करना होगा।इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली से  दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा  रही है।इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम  टेस्ट मैच के साथ ही सीमित प्रारूप की  सीरीज भी खेलेगी।