×

ICC ODI Rankings में Virat Kohli को लगा झटका, जानकर फैंस होंगे नाखुश

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेल रही है । हालांकि इस सीरीज से कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जिसमें विराट कोहली  का नाम भी शामिल है।  इन  सब बातों के बीच विराट कोहली को   आईसीसी  वनडे रैंकिंग में  बड़ा झटका लगा है ।

ENG vs NZ  जीत के बाद भी इंग्लैंड को लगा  झटका , ICCने लिया ऐसा फैसला 

बता दें कि विराट कोहली    ने लंबे वक्त  से कोई   अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच नहीं खेला  है। यही नहीं विराट कोहली के  बल्ले से  लंबे वक्त से ही कोई अंतर्राष्ट्रीय शतक भी नहीं आया है।आईसीसी  वनडे रैंकिंग में विराट कोहली  तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं ।  उन्हें पाकिस्तान के   खिलाड़ी इमाम उल हक ने पछाड़ा है।

ICC Test Rankings में Joe Root का धमाका इस दिग्गज को पछाड़कर बने नंबर 1

  आईसीसी  वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम  फिलहाल टॉप पर हैं । बाबर आजम के  892 अंक हैं ।वहीं      रैंकिंग  में दूसरे स्थान पर    इमाम उल हक   हैं जिनके   815 रेंटिंग  अंक हैं ।  इसके अलावा      तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके  811  अंक  हैं। वहीं भारत के हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा  791 अंक लेकर  चौथे स्थान पर है जबकि       दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक       789 अंक के साथ  पांचवें नंबर पर हैं।

IND vs SA तीसरे टी 20 में हार के बाद क्या दक्षिण अफ्रीका रणनीति में करेगी बदलाव, कप्तान ने दिया ये जवाब
 

इसके अलावा रॉस टेलर    छठे स्थान पर   हैं।इसके अलावा  रासी  वान डेर डुसेन, जॉनी बेयरस्टो, एरोन फिंच और डेविड मिलर हैं। गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह   चौथे से पांचवें पायदान पर खिसक गए  हैं, वहीं जोश  हेजलवुड   को एक पायदान का फायदा हुआ है और वो दूसरे स्थान पर पहुंचे हैं . जबकि  मैट हेनरी  एक पायदान ऊपर गए हैं   ओर अब नंबर तीन गेंदबाज हैं । चौथे नंबर पर शाहीन अफरीदी पहुंच गए हैं।