×

Virat Kohli ने अचानक इस बयान से मचाया तहलका, इसे दिया अपनी घातक फॉर्म का क्रेडिट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों घातक फॉर्म में चल रहे हैं।वह पिछले चार वनडे मैचों में तीन शतक जड़ चुके हैं।विराट कोहली के बल्ले से बैक टू बैक सेंचुरी आ रही है।श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में रविवार को विराट कोहली ने वनडे का 46 वां और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का 74 वां शतक जड़ना का काम किया है।  श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने 13 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए नाबाद 166 रनों की पारी खेलकर बल्ले से तबाही मचा दी ।

IND VS AUS टेस्ट सीरीज को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए किस टीम को मिलेगी जीत
 

वैसे  शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने अपनी सफलता का राज भी खोला है। विराट कोहली ने अपनी घातक फॉर्म का क्रेडिट डी राघवेंद्र, नुवान सेनेविरत्ने और दयानंद गरानी की थ्रोडाउन तिकड़ी को दिया है।

एक्सीडेंट के बाद Rishabh Pant की आई पहली प्रतिक्रिया, ट्वीट करके कही बड़ी बात

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद कहा ,इन तीनों ने हमें वर्ल्ड क्लास लेवल का अभ्यास कराया है।वे नेट्स पर 145 या 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाजों की तरह हमारी परीक्षा लेते हैं ।. वे हमेशा हमें आउट करने की कोशिश करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि वे नियमित रूप से हमारी परीक्षा लें।

BCCI हुआ मालामाल, बिके मीडिया राइट्स से हुआ करोड़ों का फायदा
 

विराट कोहली ने यह भी कहा कि इन लोगों को काफी क्रेडिट जाता है, जिन्होंने हमें  रेगुलरी अभ्यास कराया। विराट ने यह तक कहा कि आप लोगों को उनके नाम और चेहरे याद रखने चाहिए क्योंकि हमारी सफलता के पीछे इन लोगों ने काफी मेहनत की है।श्रीलंका के  खिलाफ  सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड  के खिलाफ  तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है, जहां विराट कोहली का जलवा देखने को मिल सकता है।