×

Virat Kohli ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में बना दिया अद्भुत विश्व रिकॉर्ड

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आखिरी टी 20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली ने एक बड़ा और अद्भुत विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद टी 20 में 48 गेंदों में तीन चौके और 4 छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली ।अपनी इस पारी के साथ ही विराट कोहली एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं ।

IND vs AUS 3rd T20I सूर्या-विराट ने कंगारुओं को पीटा, सोशल मीडिया पर छाई टीम इंडिया की ये जोड़ी
 


इस मामले में उन्होंने कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया ।विराट कोहली ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की। विराट कोहली ने  8 वीं बार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50+ रन की पारी खेली और यही विश्व रिकॉर्ड है।

IND vs AUS 3rd T20I Fours Highlights आखिरी टी 20 मैच में इन बल्लेबाजों ने जड़े जबरदस्त चौके, देखें VIDEO

वहीं डेविड वॉर्नर ने  श्रीलंका के  खिलाफ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 7 बार 50  या इससे ज्यादा रन की पारी खेली है । तीसरे नंबर पर विराट कोहली का ही नाम है ,जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 अर्धशतक जड़े हैं। रोहित शर्मा भी इस  सूची का हिस्सा हैं जिन्होंने 6-6 बार न्यूजीलैंड और  वेस्टइंडीज के खिलाफ 50  या इससे ज्यादा की पारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खेली है।

IND vs AUS 3rd T20I Sixes Highlights सूर्या-विराट ने जमकर उधेड़ी कंगारू गेंदबाजों की बखिया, उड़ाए गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO

विराट कोहली इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। टी 20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह अच्छे संकेत हैं । विराट कोहली ने पिछले कुछ मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में भी विराट कोहली ने बड़ी  भूमिका अदा की।