×

VIDEO बीच मैदान पर हुआ झगड़ा, Ambati Rayudu इस खिलाड़ी से भिड़ें, जानिए पूरा मामला 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022  का इन दिनों आयोजन हो रहा है । इस टूर्नामेंट में रोमांचक कांटे की टक्कर के मैच देखने को मिल रहे हैं। ग्रुप डी के एक मैच में  बुधवार को सौराष्ट्र और बड़ौदा की भिड़ंत हुई। मुकाबले में दो टीमों के अलावा दो खिलाड़ी अंबाती  रायडू  और शैल्डन जैक्शन खेल रहे थे ।मुकाबले में रायडू बड़ौदा और जैक्सन  सौराष्ट्र  टीम के लिए खेल  रहे थे।

Suryakumar Yadav को इस नाम से बुलाते हैं Virat Kohli, खुद किया खुलासा-VIDEO
 


बता दें कि  सौराष्ट्र की पारी के दौरान नौवें ओवर में रायडू  कवर पर फील्डिंग कर रहे थे और इस दौरान  ही  उनका  झगड़ा जैक्शन से हो गया है। इस घटना समझा  जाए  तो लगता है कि  शायद रायडू को कुछ कह दिया।इसके बाद बड़ौदा के कप्तान भी कुछ बोलते हुए उनके बिल्कुल पास आ गए और दोनों  खिलाड़ी आपस में भिड़ं  गए ।

T20 World Cup 2022 से पहले Glenn Maxwell ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन, आंकड़े देख चौंक जाएंगे  

दोनो के बीच  जुबानी जंग हुई जहां अंपायर और साथी खिलाड़ियों ने बचाव किया।  शैल्डन जैक्शन और  अंबाती रायडू की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । घटना के अलावा  मुकाबले की बात करें तो  सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव  उनादकट ने टॉस जीतक बडौदा को बल्लेबाजी करने के  लिए न्योता दिया।

T20 World Cup भारत के खिलाफ महामुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर उतरेंगे ऐसा प्लेइंग XI, देखें यहां

बड़ौदा ने  20 ओवर में  4 विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया। बता दें कि   मितेश  पटेल  ने 35 गेंदों पर  60 रन जबकि विष्णु सोलंकी  ने 33 गेंदों  पर 51 रन की पारी का योगदान दिया। गौर करने वाली बात है कि  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी  2202 में बड़ौदा  ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है  जबकि सौराष्ट्र का पहला मैच गुजरात के खिलाफ था जो बारिश की भेंट चढ़  गया था।