×

  Under-19 World Cup विजेता कप्तान  Yash Dhull ने बताया अपना प्लान, कैसे करेंगे Team India में एंट्री

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  यश ढुल ने शानदार कप्तानी करते हुए भारत को  अंडर -19 विश्व कप का खिताब दिलाया है।यश ढुल रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वैसे इन  सब बातों के बीच  यश ढुल ने बताया है कि वह कैसे भारतीय टीम में एंट्री करेंगे।

बता दें कि   अंडर -19 विश्व कप के ज्यादातर क्रिकेटरों को    राष्ट्रीय   टीम में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाता है ,  लेकिन ढुल ने  अपना लक्ष्य तैयार कर रखा है ।वह अगले 18 महीने में राष्ट्रीय टीम में     जगह बनाना चाहते हैं।
 

उन्होंने खुद कहा कि    यह मेरा लक्ष्य है कि    अगर मैं  18 महीने की समय सीमा में ऐसा करने में सक्षम नहीं हूं तो भी  मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तक कड़ी मेहनत करता रहूंगा।ढुल से जब पूछा गया कि विश्व कप सफलता के बाद शीर्ष स्तर पर असफलता का डर है तो

उन्होंने कहा , आपने जो   नाम  (कोहली और चंद ) लिए हैं । मैं उस तरह से कूछ नहीं सोच रहा हूं ।मैं विनम्र  रहना चाहता हूं और भविष्य के बारे में  ज्यादा सोचना नहीं चाहता हूं। उन्होंने कहा, विराट भाई ने मेरे साथ अपना अनुभव साझा किया है  कि अंडर -19 विश्व कप के बाद उनके साथ क्या हुआ था। बता दें कि विराट कोहली ने  अंडर -19 टीम  के साथ ही विश्व कप जीतने से पहले रणजी ट्रॉफी खेल लिया था , लेकिन ढुल अंडर 1-9 स्तर  पर भी अभी   तक लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेले हैं।यश ढुल ने कहा कि वह बदलाव के लिए तैयार हैं।