×

IND vs PAK का मैच लाइव देखने के लिए ये दिग्गज संन्यास तक लेने को तैयार , खुद कही ये बड़ी बात

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच अलग  ही दीवानगी होती है। हाल ही में टी 20 विश्व कप 2022 के तहत 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई । दोनों टीमों के बीच मेलबर्न में खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा।टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर जाकर जीत मिली। भारत और पाकिस्तान के उस मैच के रोमांच से कंगारू कप्तान एरोन फिंच भी दंग रह गए।

T20 World Cup 2022 में पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल, इस दिग्गज ने PCB पर साधा निशाना 

यही नहीं दिग्गज ने संन्यास के बाद भारत और पाकिस्तान मैच लाइव देखने की इच्छा जाहिर की है। एरोन फिंच ने अपने दिए हुए एक इंटरव्यू में कहा , नतीजा चाहे जो भी हो.. मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान का खेल अद्भुत था। मैं वास्तव में घर पर बैठा था, घबराया हुआ था! मैं  बिल्ड  -अप को देखकर  घबरा गया था क्योंकि मुझे पता है कि यह कितना बड़ा मुकाबला है और मैं उस दिन का इंतजार नहीं कर सकता , जब  मैं संन्यास ले सकूं और कहीं जाकर भारत-पाकिस्तान का खेल देख सकूं।

Suryakumar Yadav ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड , खत्म की पाकिस्तान के Mohammad Rizwan की बादशाहत 


एरोन फिंच ने साथ ही कहा कि मैं  अपने होटल कमरे में सोफे पर बैठा था और मैं बिल्ड-अप में घबराया हुआ था, यह काफी अजीब है। महामुकाबले में विराट कोहली ने  82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी । उन्होंने पाकिस्तान की मुंह से जीत छीनकर टीम इंडिया को विजय बनाया था।

T20 World Cup पिछले महीने खराब फॉर्म को लेकर हुई आलोचना पर Bhuvneshwar Kumar ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान  
 

विराट कोहली की तारीफ कंगारू कप्तान एरोन फिंच भी  करते हुए नजर आए हैं ।  विराट कोहली  नंबर तीन पर   भारत के लिए बल्लेबाजी करने आए थे और  वह शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिर तक टिक रहे।