×

Virat Kohli की फॉर्म को लेकर अब भी टेंशन में है ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। लंबे ब्रेक के बाद  मैदान पर लौटे  विराट कोहली  एशिया कप 2022  में लय में दिख रहे हैं । उन्होने टूर्नामेंट के पहले  मैच के तहत जहां   35  रन की  पारी खेली । वहीं पाकिस्तान के  खिलाफ  मैच के तहत  शानदार  अर्धशतक जड़ने का काम किया।  विराट के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकलने के बाद फैंस तो खुश हैं, लेकिन   पूर्व दिग्गज बल्लेबाज  वसीम जाफर चिंतित हैं ।  

Asia Cup 2022 PAK vs HK  बाबर आजम का यह फैसला पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम पर पड़ सकता है भारी


जी हां अभी भी  वसीम जाफर विराट कोहली की  फॉर्म को लेकर टेंशन  में हैं ।  दिग्गज वसीम जाफर ने कहा  कि,कोहली की फॉर्म  को लेकर वह अब भी चिंतित हैं ।हमने कोहली को मैदान में जिस स्तर पर क्रिकेट खेलते देखा है।वह फिलहाल उस फ्लो में नजर नहीं आ रहे हैं ।

Live  Asia Cup 2022, PAK vs HK  आज यहां पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग ने उतारी ये प्लेइंग XI,देखें टीमें

कोहली अगर मैदान में   बल्लेबाजी कर रहे हैं तो  उनके  साथ    तेजतर्रार बल्लेबाज की जरूरत है  जो रन  औसत से सही रख  सके ।नहीं तो बाद में टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।साथ ही उन्होंने कहा ,  हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अगर   बीच के ओवरों  में सूर्यकुमार यादव तेजी से रन नहीं बनाते तो भारतीय  टीम  मुश्किल से   150 से 160 रन बना पाती।

Asia Cup 2022, PAK vs HK Live Streaming  पाकिस्तान- हॉन्गकॉन्ग के मैच को कब -कहां और किस चैनल पर देखें लाइव

ऐसी स्थिति में वह मुश्किल में फंस सकती थी।  वसीम जाफर ने सूर्यकुमार यादव के  बल्ले  से हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ निकली पारी की सराहना की है।  गौरतलब हो कि विराट कोहली   पिछले   काफी वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे हैं।साल 2019  के बाद से उन्होंने कोई अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है। पर  हॉन्गकॉ़न्ग  के खिलाफ  विराट कोहली के बल्ले से  आए अर्धशतक के बाद से भारतीय टीम  राहत में हैं।