×

इस  दिग्गज ने Virat Kohli को तीन महीने क्रिकेट से दूर रहने की दी सलाह, जानिए क्या कहा
 

 

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। खराब  फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को आलोचनाओं का सामना करना पड़  रहा है।इन  सब बातों के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान    माइकल वॉन  ने  विराट कोहली को बड़ी सलाह दी है। माइकल वॉन ने कहा   है कि कोहली को लाइमलाइट से दूर रहना चाहिए ।

SL vs AUS श्रीलंकाई टीम में कोरोना विस्फोट, दूसरे टेस्ट से पहले ये खिलाड़ी हुए कोविड पॉजिटिव


क्रिकेट से तीन  महीने का ब्रेक लेना चाहिए और अपने परिवार के  साथ   समय बिताना चाहिए। माइकल वॉन ने कहा  कि ,मैं विशेष रूप से विराट कोहली को देखता हूं ।मुझे पता था कि आईपीएल के अंत में उन्हें थोड़ा आराम मिला था लेकिन मुझे उसे  देखकर ये लगता है कि उसे विश्राम की जरूरत है  ।

Virat Kohli के पास अब आखिरी मौका, वरना टीम से होना पड़ सकता है बाहर 


ऐसा लगता है कि उसे क्रिकेट से तीन महीने  दूर रहना चाहिए । जाओ और समुद्र तट पर बैठो।  साथ ही उन्होंने कहा  जाओ और वह करो जो आप  अपने परिवार के साथ  कर सकते हैं   । तीन महीने का ब्रेक लेने से क्या उसे प्रभावित करने वाला है ? नहीं । क्या यह उसकी मदद करो? हां।

MS Dhoni को जन्मदिन के मौके पर Virat Kohli समेत इन क्रिकेटर्स ने ऐसे दी बधाई, देखें ट्वीट

आपको बता दें कि विराट कोहली ने  2019  के बाद से   कोई अच्छी और बड़ी पारी नहीं खेली है।आईपीएल का पिछलाल सीजन       उनके करियर के सबसे  खराब सीजन में  से एक रहा । आईपीएल 2022 में विराट कोहली लय में नहीं दिखे ।  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी विराट कोहली का बल्ला शांत  है ।एजबेस्टन  में रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट मैच में  वह 11 और 20 रन के स्कोर ही कर पाए।विराट कोहली ने  दो साल से ज्यादा वक्त से अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है।आईपीएल 2022 के बाद विराट कोहली ने आराम लिया था लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए वह लय हासिल नहीं कर पाए।