×

T20 World Cup में विरोधी टीम के लिए मुसीबत बनेगा ये धाकड़ ओपनर, टूर्नामेंट से पहले मचाई तबाही

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 से पहले  एक धाकड़  ओपनर  बल्लेबाज ने बल्ले से तबाही मचाकर विरोधी टीमों के लिए मुसीबत  बढ़ा  दी है । ऑस्ट्रेलिया के  धांसू ओपनर  डेविड वॉर्नर ने  वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 मैच  में धमाकेदार प्रदर्शन करके महफिल लूटी है। डेविड वॉर्नर जैसी जबरदस्त  फॉर्म में हैं, उनसे  बाकी टीमें बचना चाहेंगी।

T20 World Cup  में विरोधी टीम के लिए मुसीबत बनेगा ये धाकड़ ओपनर, टूर्नामेंट से पहले मचाई तबाही
 


डेविड  वॉर्नर ने   वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है ।उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के दूसरे टी 20 मैच में 75 रनों की शानदार पारी खेली ।उन्होंने 41 गेंदों की अपनी  पारी में 10 चौके  और तीन छक्के जड़े । प्लेयर ऑफ द मैच बने और मैन  ऑफ द सीरीज भी चुने गए।

T20 World Cup के लिए कंगारू धरती पर  Team India ने शुरू की ट्रेनिंग, जानिए कब खेलेगी पहला अभ्यास मैच

डेविड वॉर्नर के बाद पेसर मिशेल स्टार्क ने चार विकेट झटके जिसकी  बदौलत ऑस्ट्रेलिया  ने दूसरे टी 20 मैच में वेस्टइंडीज को 31 रन से हराया  और  दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम  करली । ऑस्ट्रेलिया ने पहलाटी 20  तीन विकेट से जीता था।

इन 4 खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन तो टीम इंडिया को T20WC जीतने से कोई नहीं रोक सकता

डेविड वॉर्नर ने जैसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, उनके आगे  वेस्टइंडीज की टीम  बेबस नजर  आई।ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड  वॉर्नर  के अलावा  टिम डेविड ने भी धमाकेदार  बल्लेबाजी की । उन्होंने 20 गेंदों में  4चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली।

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 178  रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।ऑस्ट्रेलिया  मौजूदा चैंपियन है और इस बार   भी वह खिताब  पर अपना कब्जा बरकरार  रखना चाहेगी।