Punjab Kings के इस बल्लेबाज ने जड़ा IPL 2022 का सबसे लंबा छक्का, देखने वालों के उड़े होश, VIDEO
क्रिकेट न्यूज डेस्क।। आईपीएल 2022 में चेन्नई के खिलाफ पंजाब को जीत दिलाने में लियाम लिविंगस्टोन ने अपना योगदान दिया। पंजाब किंग्स ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में बीते दिन सीएसके को 54 रनों से मात दी । पंजाब की जीत के हीरो लिविंगस्टोन रहे , जिन्होंने चौके- छक्कों के साथ तूफानी पारी खेली।
लिविंगस्टोन ने विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा चेन्नई के खिलाफ पेश किया । उन्होंने मैच में 5 छक्के लगाए,जिसमें से एक छक्का इस सीजन का सबसे लंबा छक्का था। लिविंगस्टोन ने मैच के पांचवें ओवर में मुकेश चौधरी के ओवर में ये कारनामा किया ।
चौधरी के इस ओवर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 26 रन बटोरे ।इस ओवर की पहली गेंद पर लिविंगस्टोन ने 108 मीटर का छक्का जड़ा।ये छक्का स्टेडियम में बैठे फैंस के पास जाकर गिरा । लिविंगस्टोन ने मुकेश के ओवर में जमकर बल्ले से कहर ढाया, उन्होंने तीन चौके और दो बड़े छक्के लगाए लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी टीम के लिए मैच में एक शानदार पारी खेली ।
उन्होंने 32 गेंदों में 60 रन बनाए । इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले और 187.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। लिविंगस्टोन ने इस मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी भी की, जिसमें उन्होंने 8.33 की इकोनॉमी से 25 रन बना दिए और 2 विकेट भी लिए। लिविंगस्टोन इस सीजन में अभी तक 3 मैचों में 98 रन बना चुके हैं और 2 विकेट लिए हैं।
इस सीजन में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड
बल्लेबाज छक्का
लियाम लिविंगस्टोन 108 मीटर
लियाम लिविंगस्टोन 105 मीटर
जॉस बटलर 101 मीटर
ईशान किशन 98 मीटर