×

इस भारतीय दिग्गज ने KL Rahul को बताया ऑलराउंडर, जानिए आखिर क्यों

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं।इससे पहले केएल राहुल टीम इंडिया के लिए ओपन करने का काम कर रहे थे। वैसे इन सब बातों के बीच दिग्गज सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को ऑलराउंडर बताया है। दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा, धवन और रोहित ज्यादातर ओपनिंग करते हैं ।तीसरे नंबर पर विराट आते हैं। केएल राहुल नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

क्या World Cup 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएगा पााकिस्तान, PCB चीफ Ramiz Raja ने दिया ये बयान
 


हो सकता है कि वह इस स्थिति को मजबूत करना चाह रहे हों।इससे भारत को अतिरिक्त विकल्प भी मिला है।साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आपके मध्यक्रम के विकल्प के रूप में कोई ऐसा बल्लेबाज है जो विकेटकीपिंग कर सकता है तो आप किसी अन्य गेंदबाज को खिलाने पर विचार कर सकते हैं । साथ ही गावस्कर ने आगे कहा, मैं राहुल को ऑलराउंडर कहता हूं क्योंकि वह विकेटकीपिंग कर सकता है।

Ashwin ने की बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2023 के ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लग सकती है बड़ी बोली

वह ओपनंग कर सकता है और नंबर 5 पर भी बल्लेबाजी कर सकता है, जहां तक मेरा सवाल है केएल राहुल एक ऑलराउंडर हैं, उसके जैसा अनुभव है और उसके पास जिस तरह के शॉट्स  है।वह एक तरह से फिनिशर हैं, जिन्हें आप नंबर 5 या 6 पर खेलते देखना चाहते हैं।

IND vs BAN:दूसरे वनडे मैच से पहले Team India को लगा तगड़ा झटका, घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल
 

ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए हैं और उसके बाद ही केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।इसके अलावा  टीम के पास  मौजूदा समय में ईशान किशन भी  विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में  हैं। वैसे तो टीम इंडिया के पास संजू सैमसन भी विकेटकीपर बल्लेबाज का विकल्प देते हैं, लेकिन वह इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं। केएल राहुल पहले भी भारत के लिए विकेकीपर बल्लेबाज  की भूमिका निभा चुके हैं।