×

IND vs NZ  टी 20 मैचों में इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, रोहित शर्मा टॉप पर मौजूद
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज 18  नवंबर से खेली जाएगी। वहीं टी 20सीरीज का आखिरी मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड दौरे से विराट कोहली , रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है । ऐसे में इस बार युवा स्टार खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। टी 20 सीरीज के तहत भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे।वैसे हम यहां गौर कर रहे हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टी 20 मैचों में किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

IND vs NZ तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar के पास दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका , कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा
 

बता दें कि  भारत- न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी 20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज  है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा इकलौते नजर आते हैं ।रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टी 20 मैचों में 511 रन बनाए हैं।लेकिन मौजूदा टी 20 सीरीज का वह हिस्सा नहीं रहने वाले हैं ।

IPL 2023 से क्यों हटे Pat Cummins, कंगारू गेंदबाज ने खुद बताया कारण
 

दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज कॉलिन मुनरो है, जबकि तीसरे नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं।कॉलिम मुनरो ने  426 और मार्टिन गुप्टिल ने 380 रन बनाए हैं ।

IND VS NZ कीवियों की खैर नहीं, ये अकेला भारतीय बल्लेबाज टी 20 सीरीज में मचाएगा तबाही 
 

चौथे नंबर पर मौजूदा कीवी कप्तान केन विलियमसन हैं, जिन्होंने 358 रन बनाए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर 349रनों के साथ दिग्गज रॉस टेलर हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

इस सूची में छठे नंबर  पर  322 रन बनाकर केएल राहुल हैं ।वहीं सातवें नंबर पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टिम सीफर्ट हैं, जिन्होंने 322 रन बनाए हैं। आठवें नंबर पर विराट कोहली हैं,  जिन्होंने 311 रन बनाए  हैं।   

 सबसे  ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज--
511 - रोहित शर्मा
426 - कॉलिन मुनरो
380 - मार्टिन गप्टिल
358 - के विलियमसन
349 - रॉस टेलर
322 - केएल राहुल
322 - टी सीफर्ट
311 - विराट कोहली