×

IND VS WI  के बीच होने वाली सीरीज का प्रसारण होगा इन चैनलों पर, जानकारी आई सामने
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। जुलाई में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम  वेस्टइंडीज दौरा करेगी।   विंडीज के दौरे  पर टीम इंडिया को   3 वनडे, 5 टी20 मैच खेलने हैं। दोनों टीमों के बीच होने  वाले इन मैचों की सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि    3 वनडे और  3 टी 20 मैचों का आयोजन      त्रिनिदाद  एंड  टोबैगो और सेंट किट्स और नेविस में किया जाएगा।

Rafael Nadal ने अपने जन्मदिन को बनाया खास, French Open 2022 के फाइनल में मारी एंट्री
 


आखिरी दो टी 20 मैच संयुक्त  राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा  में खेले जाएंगे।इन सभी मैचों का  आयोजन     22  जुलाई से   7 अगस्त के बीच होगा।हम यहां बात रहे  कि   वेस्टइंडीज दौरे पर   भारतीय मैचों का प्रसारण कहां देख पाएंगे।  बता दें कि फैनकोड  क्रिकेट वेस्टइंडीज   का 2024   तक के लिए विशेष प्रसारक है ।

शादी के बाद Deepak Chahar को बहन मालती ने दी सलाह, कहा- हनीमून के दौरान पीठ का ध्यान रखना

यह सीरीज  भारत के  प्राइम टाइम के दौरन खेली जाएगी, जिसके लिए  वनडे मैच  शाम 7 बजे  से शुरु होंगे,जबकि टी20 मैच  रात  8 बजे से   खेले जाएंगे।  फैंस इस सीरीज का लाइव प्रसारण फैनकोड ऐप (Android, iOS, TV) और www.fancode.com पर देख सकते हैं।

 जानिए किसने IPL 2022 पर उठाए सवाल, जांच कराने की भी कर डाली मांग

फैनकोड भारत की द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी करने वाला पहला डिजिटल मंच बन जाएंगा ।इसके  10 करोड़ खेल प्रशंसकों तक पहुंचने की उम्मीद है । फैनकोड ने भारत में प्रशंसकों के लिए   खेल को फिर से पारिभाषित करने के उद्देश्य   से एक व्यापक और इमर्सिव  डिजिटिल अनुभव विकसित किया है।इसी को लेकर  बात करते हुए क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, फैनकोड के साथ हमारी चार साल की  डील के चलते  भारत के क्रिकेट फैंस सीरीज  के दौरान करीब आएंगे।