×

IPL 2022 CSK में लौटा घातक ऑलराउंडर, लखनऊ के खिलाफ मचाएगा तबाही 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। चेन्नई सुपरकिंग्स को  आईपीएल 2022 के पहले ही मैच में केकेआर के   खिलाफ करारी  हार का सामना करना पड़ा । सीएसके को पहले ही मैच में घातक  ऑलराउंडर की कमी खली थी।हालांकि  अब  उस खतरनाक  ऑलराउंडर की चेन्नई सुपरकिंग्स  में वापसी हो गई है।

VIDEO  Wanindu Hasaranga  के स्पेशल सेलिब्रेशन का फुटबॉल से है कनेक्शन,  हुआ खुलासा 

चेन्नई सुपरकिंग्स   गुरुवार को   लखनऊ सुपरजायंट्स के  खिलाफ लीग का अपना  दूसरा मैच खेलेगी।इस मैच के  तहत  ही चेन्नई सुपरकिंग्स का घातक  ऑलराउंडर  खेलता हुआ नजर आ  सकता है।हम  यहां जिस  खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं  बल्कि इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली हैं।बता दें कि आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मोईन अली  मैच विनर खिलाड़ी हैं ।

IPL 2022, LSG vs CSK Live Streaming जानिए लखनऊ और चेन्नई के मैच को कब-कहां देखें लाइव

मोईन अली क्वारंटाइन में रहने की वजह से सीजन का पहला मैच नहीं खेल सके थे , लेकिन अब  वह दूसरे मैच के तहत खेलते हुए नजर आएंगे।बता दें कि  मोईन अली वीजा समस्या के चलते  भारत से देरी से पहुंच पाए थे और   अब  क्वारंटाइन  पूरा करने के बाद   चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए  उपलब्ध हो गए हैं।मोईन  अली   एक घातक खिलाड़ी हैं,वह लखनऊ  सुपरजायंट्स के खिलाफ  तबाही मचा सकते हैं।

IPL 2022 जानिए किसने और क्यों Dinesh Karthik की तुलना की MS Dhoni  से

आईपीएल में मोईन अली के  आंकड़े शानदार रहे हैं।मोईन  अली ने अब तक  इस लीग में  34 मैच खेले हैं जिनमें 4 अर्धशतक के साथ  666 रन बनाए  हैं,वहीं अब तक   16 विकेट भी चटका चुके हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में  खेलते हुए मोईन अली ने  15 मैचों  में खेलते हुए   357 रन बनाए  थे, वहीं 6 विकेट भी हासिल किए थे।अब आईपीएल 2022  के तहत भी वह दमदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।