×

T20 World Cup  विराट कोहली से खौफ खा रही है नीदरलैंड, कप्तान ने दिया बड़ा बयान 
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली से नीदरलैंड की टीम खौफ खा रही है। भारत और  नीदरलैंड के बीच 27 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले नीदरलैंड के कप्तान ने बड़ा बयान दिया है । नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स  यह आशा कर रहे हैं कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली उनके खिलाफ  पाकिस्तान जैसी पारी नहीं खेलेंगे ।

IND vs NED T20 World Cup भारत-नीदरलैंड के मैच से पहले बुरी ख़बर, फैंस को लग सकता है झटका 
 

बता दें कि  विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप के भारत के खिलाफ पहले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ  82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।  भारत को  जीत दिलाने में नीदरलैंड ने बड़ी भूमिका निभाई है। एडवर्ड्स ने मैच के बाद कहा , विराट कोहली ने उस दिन जो पारी खेली थी वह अद्भुत थी। उम्मीद है वह हमारे के खिलाफ ऐसी पारी नहीं खेलेंगे।

 T20 World Cup 2022 में बल्लेबाजों के लिए काल बना ये अंग्रेज गेंदबाज, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
 

साथ ही उन्होंने कहा कि, हमसे बहुत कम लोग जीत की उम्मीद कर रहे हैं , इसलिए हम पर बहुत अधिक दबाव नहीं है ।हम अपनी क्षमता  के अनुरुप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। भारत जैसी बड़ी टीम के  खिलाफ खेलना नीदरलैंड के  लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। इसको लेकर नीदरलैंड के कप्तान  ने आगे  कहा कि, हमारे लिए यह बहुत बड़ा मैच है।

T20 World Cup न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच रद्द हुआ, बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला 

आप हमेशा विश्वकप में खेलने का सपना देखते हैं और ऐसे में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना सपना सच होने जैसा है। नीदरलैंड  की टीम  क्वालिफायर राउंड  से यहां तक  का सफर तय करने में सफल रही है । वह ऐसी टीम है जो बड़ी और मजबूत टीमों को भी चुनौती देने का दम रखती है।भारतीय टीम को नीदरलैंड के खिलाफ सावधान रहना होगा क्योंकि उस पर उलटफेर का खतरा रहेगा।