IPL 2023 में 11 नहीं 12 खिलाड़ियों के साथ खेलेंगी टीमें, लागू होने वाला है ये अनोखा नियम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध लीग में होती है । इन दिनों आईपीएल 2033 की तैयारी चल रही है ।इसी महीने अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन भी होना है । अब ख़बरों में सामने आई जानकारी की माने बीसीसीआई आईपीएल में एक नया अनोखा नियम लागू करने वाली है । बोर्ड टीमों को रणनीतिक लचीलापन प्रदान करने की अपनी कोशिश में इंपैक्ट प्लेयर शुरु करने के लिए तैयार है।
PAK VS ENG 1st Test दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान का स्कोर 181/0
बता दें कि इंपैक्ट प्लेयर नियम के तहत कप्तान मैच के दौरान प्लेइंग 11 के किसी भी खिलाड़ी की जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकता है ।बीसीसीआई ने अक्टूबर में सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट के दौरान इस नियम का परीक्षण भी किया था।राज्य की टीमों ने बीसीसीआई के नियम का स्वागत भी किया।सूत्रों की माने तो आईपीएल संचालन समिति ने इस मामले में गुरुवार शाम को चर्चा की थी।
भारत के खिलाफ ODI सीरीज के तहत बांग्लादेश की कप्तानी करेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, बल्ले से मचाता है धमाल
इंपैक्ट प्लेयर के संबंध में फ्रेंचाइजी को पहले ही सूची दे दी गई थी।सूत्रों की माने तो इस मामले पर आईपीएल जीसी की बैठक में चर्चा की गई और बीसीसीआई जल्द ही इसका ब्योरा साझा करेगा।
आपको बता दें कि इंपैक्ट नियम के तहत एक टीम में चार खिलाड़ियों को बदलाव कर सकती है इस तरह के किसी भी विकल्प को हालांकि पारी के 14वें ओवर से पहले किया जाएगा । टीम में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल होने वाला खिलाड़ी अपने कोटे की पूरी गेंदबाजी या नए बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी कर सकेगा। यह नियम आईपीएल में लागू होने के बाद सफल रहेगा या नहीं, यह तो देखने वाली बात रहती है।