×

SL  पर  AUS की जीत से बढ़ गई Team India की टेंशन, जानिए आखिर कैसे 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  विश्व टेस्ट  चैंपियनशिप के  फाइनल में दो टीमें हिस्सा लेंगी ।  खिताबी मैच में जगह बनाने के लिए टीमें संघर्ष  कर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका  कोपहले टेस्ट मैच में 10 विकेट   से मात देकर  टीम इंडिया की टेंशरन बढ़ा दी है ।दरअसल  ऑस्ट्रेलिया ने   इसजीत के साथ टॉप पर अपनी पकड़ को और मजबूत किया है ।

 IND VS ENG 5th Test Live  आखिरी टेस्ट में भारत और  इंग्लैंड ने उतारी ये प्लेइंग XI, देखें टीमें  

 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत  भारत फिलहाल तीसरे स्थान पर है ।  ऑस्ट्रेलिया    के बाद दक्षिण अफ्रीका  दूसरे पायदान पर है ।  दोनों टीमों के परसेंटेज ऑफ     प्वाइंट्स  में ज्यादा फर्क नहीं है। कंगारू टीम का  परसेंटेज  ऑफ प्वाइंट्स 77.78 हो  गए हैं ।भारत के लिए  परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स  58.38 है। भारत  को  अगर  यहां से  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में  पहुंचना हैं तो अपने बाकी बचे हुए  मैच जीतने होंगे।

Virat Kohli vs James Anderson के बीच क्या आखिरी बार देखने को मिलेगी टक्कर 

साथ ही  यह भी  देखना होगा कि   ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका  अपने बचे हुए मैच एक के बाद एक नहीं जीते।आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  के इस सत्र के  तहत टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स  के हिसाब से   तय होगी ।  जीत के लिए  12 प्वाइंट्स,टाई मैच के लिए छह  अंक, ड्रॉ मैच के लिए  चार प्वाइंट्स और हार के लिए  कोई प्वाइंट नहीं  होगा।जीतने पर  100 परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स टाई पर  50 परसेंटेज   ऑफ प्वाइंट्स  , ड्रॉ परर 33.33    परसेंटज  ऑफ प्वाइंट्सऔर हारने पर  0 परसेंटेज प्वाइंट्स  होगा।भारतीय टीम  शुक्रवार से  इंग्लैंड के   खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच काफी  अहम है।

MS Dhoni के घुटने हुए खराब , सस्ते डॉक्टर से दवाई लेकर करा रहे हैं इलाज