×

IND vs SA तीसरे T20 मैच के लिए Team India की प्लेइंग XI हुई तय, ये खिलाड़ी होंगे बाहर
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच  टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टी  20 सीरीज के पहले   दो मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना  पड़ा । ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम पर  अब  सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा  रहा  है।  तीसरे टी 20 मैच में  टीम इंडिया जीत के साथ हर हाल में वापसी करना चाहेगी।

 कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत तीसरे टी 20 मैच में  जीत के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है । वह कई प्लेयर्स को बाहर कर सकते हैं।सीरीज  के पहले दोनों मैचों में ईशान किशन ने  शानदार खेल दिखाया । लेकिन दूसरे ओपनर रितुराज  गायकवाड़ का फ्लॉप प्रदर्शन जारी  है।

 तीसरे टी 20 मैच में    रितुराज गायकवाड़ की जगह   वेंकटेश अय्यर को बतौर ओपनर मौका मिल सकता है।चौथे नंबर  पर  कप्तान ऋषभ पंत का  मैदान पर  उतरना तय है ।वहीं विकेटकीपर  की जिम्मेदारी  भी वह निभाएंगे ।  पांचवें नंबर पर के लिए हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है ।

छठे नंबर पर के लिए  दिनेश कार्तिक को  जगह मिल सकती है ।    दिनेश कार्तिक ने    दूसरे टी 20 मैच  में  31 रनों की अहम पारी खेली थी।अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में  भुवनेश्वर कुमार ने चार  विकेट अपने नाम किए थे ।उनका तीसरे टी 20 मैच   में खेलना तय है ।वहीं    हर्षल पटेल ने दूसरे मैच में डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की थी । आवेश खान की जगह  उमरान  मलिक डेब्यू कर सकते हैं।  स्पिन विभाग में   युजवेंद्र चहल की जगह पक्की है ।वहीं अक्षर पटेल की जगह   दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है।

तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
ऋषभ पंत (कप्तान), ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल