×

T20 World Cup से पहले Team India को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से पहले मिली करारी हार

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 से पहले  भारतीय टीम  को दूसरे अनाधिकारिक अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया  इलेवन के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा ।दोनों टीमों के बीच गुरुवार 13 अक्टूबर को  भिड़ंत हुई। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले मिली यह करारी हार भारत की तैयारियों को करारा झटका है। इस हार के बाद भारत  को सबक लेना होगा ।

Women's Asia Cup T20 2022 थाईलैंड को सेमीफाइनल में 74 रनों से दी मात, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
 

साथ ही सोचना होगा कि टूर्नामेंट के लिए क्या रणनीति रखी जाए।दूसरे वार्मअप मैच की बात की जाए तो केएल राहुल की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा ।मुकाबले में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना था ।ऐसे में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे, जिसमें  निक हॉबसन  की  64 रन की पारी और डार्शी की 52 रन की पारी शामिल थी।

T20 World Cup के लिए Hardik Pandya  कर रहे खास फील्डिंग ट्रेनिंग, सोशल मीडिया पर डाला तैयारी का वीडियो
 

 रोहित इस मैच का हिस्सा तो रहे , लेकिन वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।टीम इंडिया के लिए तीन विकेट आर अश्विन ने चटकाए, वहीं हर्षल पटेल को भी दो सफलताएं मिलीं। भारत के लिए मुकाबले में 169 रनों का लक्ष्य हासिल करना  मुश्किल रहा , क्योंकि लगातार विकेट गिरते रहे।

T20 World Cup में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं शतक, भारत के लिए Suresh Raina ने किया ये कारनामा
 

कप्तान केएल राहुल ने  55 गेंदों में 74 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन उनके अलावा  कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका।टीम इंडिया  132 रन ही 20 ओवर में बना सकी और  फिर वह  36 रन से मैच हार गई।  वैसे टी 20 विश्वकप के शुरु होने  से पहले भारतीय  टीम को और भी  कई अभ्यास मैच खेलने हैं ।  टीम इंडिया दो अधिकारिक अभ्यास मैच  खेलेगी।