×

Ambati Rayudu के प्रदर्शन के दम पर Team India ने  न्यूजीलैंड की धरती पर रचा था इतिहास
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत ने  साल 2019 में    दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतकर   इतिहास रचा था । टीम इंडिया ने विराट कोहली की अगुवाई में  पहली बार  कीवी  धरती पर वनडे सीरीज जीती थी। भारत ने   छह  वनडे मैचों की सीरीज के  आखिरी मैच में अंबाती रायडू के   प्रदर्शन पर 35 रनों  से जीत हासिल की थी ।  

IPL Mega Auction में 17 साल के इस खिलाड़ी खरीदने के लिए टीम के बीच होगी जंग
 

 टीम इंडिया ने  सीरीज में 5-1 से कब्जा किया  था। बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड के उस दौरे पर पहले लगातार तीन वनडे मैच जीते।इसके बाद चौथे वनडे को न्यूजीलैंड ने  8 वकेट से जीता । सीरीज का आखिरी मैच  3 फरवरी को वेलिंग्टन   में खेला गया।इसमें भारत ने टॉस जीता  और  पहले बैटिंग  का फैसला किया ।

Sourav Ganguly ने किया ऐलान,  श्रीलंका के खिलाफ Day-Night Test खेलेगा भारत
 

यहां टीम इंडिया की शुरुआत  बेहद खराब रही ।ओपनर रोहित शर्मा 2 रन  और  शिखर धवन 6 रन बनाकर आउट हुए ,जबकि शुभमन गिल 7  रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। भारत का  चौथा विकेट  धोनी के रूप में   गिरा जो  1 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद रायडू  ने पारी को संभाला । 

IND vs WI कोरोना चपेट में आने के बाद  Shikhar Dhawan ट्वीट कर फैंस से कही ये बात

रायडू ने  113 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए।उन्होंने अपनी पारी में  8 चौके और  4 छक्के जड़े हैं। विजय शंकर ने  45 रन बनाकर  आउट हुए। इसके अलावा  हार्दिक पांड्या ने  22 गेंदों में   5  छक्के और दो चौके की मदद से 45 रन बनाए। भारतीय टीम ने  49.5 ओवर में 252 रन बनाए।  न्यूजीलैंड की टीम  इसके जवाब में 217 रनों पर आउट हो गई ।   भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने  3 विकेट लिए  हैं।वहीं मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने दो -दो विकेट लिए ।।