×

NZ के खिलाफ सीरीज जीतकर Team India ने रचा इतिहास, बना डाला ये महारिकॉर्ड

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क ।न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तहत भी भारतीय टीम का दमदार प्रदर्शन ही देखने को अब तक मिला है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है ।रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला गया था जहां न्यूजीलैंड  पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों पर ढेर हो गई थी।

NZ के खिलाफ धमाकेदार जीत से खुश हुए Rohit Sharma, मैच के बाद दिया बड़ा बयान


 वहीं इसके  जवाब में भारत ने 2 विकेट खोकर 179 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरा वनडे मैच जीतने के साथ ही भारत ने एक और वनडे सीरीज अपने नाम कर ली । यही नहीं टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के साथ ही इतिहास रचते हुए एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

IND vs SL: सीरीज ही नहीं भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने दिल भी जीता, लाइव मैच में किया ऐसा कुछ

भारत ने न्यूजीलैंड को घरेलू धरती पर लगातार सातवीं वनडे सीरीज में मात दी। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जो टीम इंडिया ने अपने घर पर लगातार सात वनडे सीरीज जीती हैं। टीम इंडिया पिछले 4 साल से वनडे सीरीज नहीं हारी  है ।भारत को घर में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने हराया था जब साल 2018-19 ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत की धरती पर 3-2 से सीरीज जीती थी। 

IND VS NZ Highlights: दूसरे वनडे मैच में भारत की 8 विकेट से धमाकेदार जीत, सीरीज पर किया कब्जा

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के तहत बीते दिन भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की ।न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया और वह भारतीय गेंदबाजों के आगे 108 रन ही बना सकी। इसके बाद भारत ने 20.1ओवर में दो विकेट पर एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। यह वनडे में भारत की लगातार छठी जीत भी है।